Saturday 20th of April 2024 05:28:34 AM

Breaking News
  • राहुल गाँधी का बड़ा आरोप , लोगो पर एक इतिहास – एक भाषा भोपना चाहती है बीजेपी |
  • भारतीय रेलवे सुपर एप्प लांच करेगे |
  • मनीष सिसोदिया को नहीं मिली राहत , कोर्ट ने 26 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 3 Aug 2022 6:03 PM |   344 views

बाल स्वास्थ्य पोषण कार्यक्रम माह का शुभारम्भ किया गया

देवरिया – आज बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद अध्यक्ष अलका सिंह द्वारा 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए सिरप पिलाकर किया गया |अलका सिंह ने बताया कि टीकाकरण हर गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के लिए अति आवश्यक है | टीकाकरण बच्चों को विभिन्न प्रकार की बिमारियों से बचाव करता है | अत : हम सभी का कर्तव्य बनता है कि स्वंय के एवं समाज के हर बच्चों के टीकाकरण हेतु अपना सामजिक एवं नैतिक जिम्मेदारियों का निर्वहन कर एक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करें |

मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा  कि बाल स्वास्थ्य पोषण माह विटामिन ए सम्पूर्ण कार्यक्रम टीकाकरण का अभिन्न अंग है जो प्रतिवर्ष जून एवं दिसंबर में छाया  वी . एच . एन . डी . / यू . एच . एन . डी . सत्रों पर स्वास्थ्य एवं आई . सी . डी . एस . विभाग के सहयोग से संचालित किया जाता है |विटामिन ए वसा में घुलनशील विटामिन है जो शारीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढाता है और रतौधी रोग से बचाव करता है |

इस अवसर पर डा सुरेन्द्र सिंह ( मुख्य चिकित्साधिकारी ), डॉ संजय चन्द्र गुप्त , डॉ विनय प्रकाश पाण्डेय , डॉ वी . पी . सिंह , डॉ आर . पी . यादव ( नोडल अधिकारी अर्बन ) , अजय नायक , राकेश चन्द्र , मुकेश , अर्चना , वंदना ,ए .एन . एम , आशा और आगनबाडी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें |   

Facebook Comments