साँसे हो रही हैं कम , आओ पेड़ लगायें हम
देवरिया – आज सुबह 7 बजे ” सद्भावना मंच ” के सौजन्य से भीखमपुर रोड , नहर बाईपास के किनारे वृक्षारोपण ( आम , अमरुद , पीपल , पाकड़ , इमली , व सागौन ) किया गया |
सद्भावना मंच के अध्यक्ष कमलेश जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि ” वृक्षारोपण आज समय की मांग है | पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हमे अपनी धरती के 33 प्रतिशत हिस्से को वनाच्छादित करना होगा |हमे अपने परिवारजनों के जन्मोत्सव व अन्य मांगलिक आयोजनों के अवसरों पर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए |
वृक्षारोपण कार्यक्रम में रेनू सिन्हा , मनोज कुमार , राजेश यादव , दिलीप जायसवाल ऋषि बरनवाल , रमेश गुप्ता , अखिलेश जायसवाल व अमूल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे |
Facebook Comments