Friday 26th of April 2024 12:38:23 AM

Breaking News
  • बीजेपी में शामिल हुए यूटूबर मनीष कश्यप , बोले माँ के कहने पर लिया फैसला |
  • कन्नौज से चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश परिवार की मौजूदगी में किया नामांकन |
  • केस अपडेट से लेकर जरुरी फैसलों तक , अब व्हाट्स एप्प पर मिलेगी सुप्रीमकोर्ट मामले की जानकारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Jun 2022 6:32 PM |   306 views

AIIMS निदेशक का कार्यकाल अगले 3 महीने के लिए बढ़ाया गया

एक चेहरा जो कोरोना महामारी के दौरान देश में खूब जाना पहचाना गया, वह नाम डॉक्टर रणदीप गुलेरिया का है। डॉक्टर रणदीप गुलेरिया वर्तमान में एम्स के निदेशक हैं। उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। इन सबके बीच उन्हें 3 महीने का सेवा विस्तार मिल गया है। जानकारी के मुताबिक डॉ रणदीप गुलेरिया का कार्यकाल 3 महीने या नए निदेशक की नियुक्ति तक बढ़ाया गया है। इसको लेकर एक आदेश भी जारी हो चुका है। डॉ. गुलेरिया को 28 मार्च, 2017 को पांच साल की अवधि के लिए एम्स, नई दिल्ली के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल 24 मार्च को खत्म होना था पर उन्हें तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया था। 

जानकारी तो यह भी है कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा नियुक्ति समिति को नए निदेशक के लिए तीन डॉक्टरों का नाम भेजा गया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि 20 जून को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने नियुक्ति संबंधी पुराने प्रस्ताव को भी वापस कर दिया है। यही कारण है कि डॉ गुलेरिया के कार्यकाल को एक बार फिर से 3 महीने के लिए बढ़ाना पड़ा है |

Facebook Comments