By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
18
Jun
2022
6:06 PM
| 494 views

देवरिया- प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देवरिया सोभनाथ ने बताया है कि कम्पनी Infolica Solution (Gujarat, Gugaon, Maharashtra) द्वारा ट्रेड फिटर, इलेक्ट्रीशियन, शीटमेटल, वायरमैन, टर्नर, मशीनिष्ट, मशीनष्टि ग्राइण्डर, वेल्डर हेतु प्लेसमेंट रा०औ०प्रशि०संस्थान, देवरिया में 21 जून प्रातः 11:00 बजे से किया जाएगा, जिसमे अभ्यर्थी का आयु 18 से 30 तक होनी चाहिये।
अभ्यर्थी को समस्त शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्रों की मूल प्रति, छायाप्रति बायोडाटा आधार कार्ड एवं चार फोटो लाना अनिवार्य है।