Friday 29th of March 2024 03:18:55 AM

Breaking News
  • दिल्ली मुख्यमंत्री केजरीवाल को नहीं मिली कोर्ट से रहत , 1 अप्रैल तक बढ़ी ED रिमांड |
  • बीजेपी में शामिल होने के लिए Y प्लस सुरक्षा और पैसे की पेशकश , दिल्ली के मंत्री सौरभ भरद्वाज का बड़ा आरोप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 28 Apr 2022 6:52 PM |   471 views

डाo शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय में योगी ने विद्यार्थियों को टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण किया

लखनऊ-पुनर्वास विश्वविद्यालय में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शैक्षणिक सत्र 2021-22 के कुल 868 विद्यार्थियों को टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण तथा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान भवन एवं विशेष विद्यालयों के भवनो का शिलान्यास किया गया |   

डाo शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलसचिव  अमित कुमार सिंह ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतर्गत अध्ययनरत अंतिम वर्ष के विद्यार्थीगण को तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण योजनान्तर्गत शासन द्वारा चयनित कुल 868 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अटल प्रेक्षागृह में  प्रातः 11:30 बजे  मुख्यमंत्री एवं विश्वविद्यालय की सामान्य परिषद के अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ  के कर कमलों द्वारा टेबलेट / स्मार्टफोन वितरण तथा अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संस्थान भवन एवं विशेष विद्यालयों के भावनों का शिलान्यास किया गया |

उक्त कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई तत्पश्चात् दीप प्रज्वलित करके किया गया |

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि डाo शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय को एक नई ऊंचाई पर ले जा रहा है और विश्वविद्यालय अपना स्वयं का अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी  संकाय स्थापित होने जा रहा है जो इस संकाय से जुड़ेंगे मैं उनका अभी अभिनन्दन करता हूँ |

टैबलेट वितरण योजना जो हमारी सरकार करने जा रही है जिसे अभी प्रारम्भ हुए 6 माह भी नहीं हुए हैं jइसमें अब तक हमने 01 लाख 06 हजार 151 छात्रों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराया जा चुका है जिसमें केवल लखनऊ में  44,720 स्मार्टफोन एवं 21,029 टैबलेट अभी तक वितरित किए जा चुके हैं |

जिसमें से अकेले पुनर्वास विश्वविद्यालय के 868 छात्रों को स्मार्ट फोन उपलब्ध कराये गए हैं जिसमें से आज 858 छात्रों को वितरित किए जा रहे हैं बाकी 10 छात्रों को इकाना स्टेडियम में पूर्व में उपलब्ध कराया जा चुका है |

प्रधानमंत्री  की डिजिटल मंशा से हम लोग आज इस कार्यक्रम से जुड़े हैं और हम लोगों ने शरीर की सबसे बड़ी बीमारी कोरोना को देखा है जिसमें शिक्षा पर भी इसका असर पड़ा जिसमें छात्र प्रेक्टिकल नहीं दे पा रहे थेअब इस स्मार्टफोन से आनलइन क्लास भी कर सकते हैं |  हमारी सरकार ने दिव्यांगजनों को प्रतिमाह दी जाने वाली पेंशन की धनराशि रु 500 प्रतिमाह से बढाकर दिसंबर, 2021 से धनराशि रु 1000 प्रति माह कर दी गयी है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिव्यांगजनों के पुनर्वासन हेतु धनराशि की कमी नहीं पड़ने दी जायेगी | नरेन्द्र कश्यप,  राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उo प्रo ने अपने उद्बोधन में कहा कि समवेशी शिक्षा के माध्यम से विभिन्न श्रेणी के दिव्यांग विद्यार्थियों के शैक्षिक पुनर्वासन कर सशक्तिकरण करते हुए राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा में जोड़ने को समर्पित डाo शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय अपने आप में विशेष एवं उत्कृष्ट विश्वविद्यालय है जो दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी आवश्यकतानुसार बाधारहित वातावरण में शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण कार्य में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है |

आज इस कड़ी में दिव्यांग विद्यार्थियों को तकनीक से जोड़ने की प्रक्रिया के अंतर्गत विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण किया जा रहा है, साथ ही विश्वविद्यालय में पूर्व से संचालित अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के पृथक से भवन निर्माण करते हुए शिलान्यास किया जा रहा है |

इस अवसर पर नरेन्द्र कश्यप, मंत्री, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उo प्रo,  सत्य प्रकाश पटेल, निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उo प्रo, हेमंत राव, अपर मुख्य सचिव, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उo प्रo शासन की गरिमामयी उपस्थित में संपन्न हुआ |

उक्त कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं धन्यवाद ज्ञापन विश्वविद्यालय के  कुलपति, प्रोo राणा कृष्ण पाल सिंह द्वारा किया गया |

Facebook Comments