Tuesday 13th of January 2026 09:48:18 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • 1o मिनट डिलीवरी पर सरकार की ना ,bilinkit,zomato को सख्त निर्देश ,अब सुरक्षा पहले |
  • सोनिया गाँधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलीं – मनरेगा पर चलाया बुलडोज़र |
  • अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगे 114 राफेल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Apr 2022 5:32 PM |   605 views

जिलाधिकारी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने की छापेमारी

अमेठी – आबकारी आयुक्त के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व उप आबकारी आयुक्त अयोध्या  प्रभार के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक व जिला आबकारी अधिकारी, अमेठी  के पर्यवेक्षण में आज दिनाँक 26 अप्रैल 2022 को जनपद के क्षेत्र- मुसाफिरखाना के थाना – जगदीशपुर व कमरौली के अंतर्गत ग्राम – बंभारिया, गढ़ा, मऊअतवारा, हिण्डोलिनी में आकस्मिक दबिश दी गयी।

दबिश के दौरान कुल 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए 600 कि0ग्रा0 लहन महुआ मौके पर नष्ट किया गया। इस कार्यवाही में 03 अभियोग आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया गया।

उक्त कार्यवाही में आदित्य कुमार, प्रभारी आबकारी निरीक्षक, मुसाफिरखाना व आबकारी स्टॉफ साबिर सिद्दीकी, विनीत कुमार, प्रेमशंकर शर्मा, संजय सिंह, बृजेश पाण्डेय प्रधान आबकारी सिपाही, आबकारी सिपाही व वाहन चालक  सम्मिलित रहे। साथ ही आबकारी दुकानों का  निरीक्षण भी किया गया।

Facebook Comments