Thursday 16th of May 2024 09:24:44 PM

Breaking News
  • बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू टर्न कहा – मैंने ही INDIA ब्लाक बनाया , गठबंधन में ही रहेगी TMC|
  • हम उनके साथ खड़े हैं — स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान |
  • केरल में बढ़ेगी बारिश , IMD ने कई जिलो के लिए ” ऑरेंज अलर्ट जारी किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Apr 2022 6:01 PM |   513 views

ट्रेडवार लाभार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान कर वितरित किया जाएगा टूल किट

                           फाइल फोटो 
देवरिया – जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन के निर्देश पर उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव ने बताया है कि उ०प्र० सरकार द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना लागू की गयी है, जिसमें ट्रेडवार लाभार्थियों को प्रशिक्षण के द्वारा उनका कौशल वृद्धि किया जायेगा और प्रशिक्षण उपरान्त टूल किट भी वितरीत किया जायेगा।
 
जनपद देवरिया हेतु दर्जी, बढ़ई, व्यवसायों का चयन किया जाना है जिसमें दर्जी व्यवसाय में 200 व बढ़ई व्यवसाय में 25 व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।
 
प्रशिक्षण हेतु आन लाईन आवेदन बेबसाईट :- www.diupmsme.upsdc.gov.in पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि  07 मई है, निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया में आन लाईन कर हार्ड कापी जमा किया जायेगा।
 
अधिक जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में कोविड-19 में निर्धारित मानकों के अनुसार अनिवार्य रूप से मास्क पहन कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यालय उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र देवरिया से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
 
आवेदन हेतु पात्रता के संबंध मे उन्होंने बताया है कि आवेदक जनपद का मूल निवासी हो ।
 
आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिये। आवेदक कारीगर होने चाहिये। आवेदन किसी योजना में लाभान्वित नहीं होनी चाहिये। परिवार का एक ही सदस्य योजना में पात्र होगा (परिवार का आशय पति एवं पत्नी से है)। योजना हेतु जाति एक मात्र आधार नहीं होगा। 
 
आवेदन को प्रधान तथा नगर पंचायत / नगर पालिका के बार्ड द्वारा प्रदत्त प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा।  हस्त शिल्प पहचान पत्र धारक को प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
Facebook Comments