Tuesday 13th of January 2026 07:02:35 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 29 Mar 2022 5:22 PM |   496 views

राष्ट्रपति ने जल शक्ति “कैच द रेन “अभियान का किया शुभारंभ

अमेठी-आज  जल शक्ति कैच द रेन अभियान का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति  रामनाथ कोविंद जी ने किया। जिसका सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में किया गया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी डा. अंकुर लाठर, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी शिवदर्शन यादव सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
 
जिलाधिकारी ने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि जल है तो कल है इसलिए जल अपने विवेक के अनुसार उपयोग करना चाहिए जल का सदुपयोग करें, जल बचाएं और देश के भविष्य यानी बच्चों को पानी का महत्व बताएं जिससे पानी भी बचेगा और जिले में पानी का अत्यधिक दोहन भी रुकेगा, उन्होंने कहा कि पानी बचाने के लिए एक दूसरे को प्रेरित करना है स्कूल और कॉलेजों में बच्चों को जल संरक्षण का पाठ भी पढ़ाया जाए।
 
जल संरक्षण में घरेलू जल संरक्षण, घर के बाहर जल संरक्षण, वाटर सप्लाई के पानी को अपना पानी समझें, उतना ही पानी ले जितने पानी की जरुरत हो ,आरो या ऐसी से निकले बेस्ट पानी का उपयोग करें, हैंडपंप का प्रयोग करें, सब्जियां व फल बर्तन में धोयं, बाथरूम में एक या दो बाल्टी पानी अतिरिक्त रखें, स्कूल और कॉलेजों में सभी को यह जल संरक्षण के प्रमुख बिंदुओं के बारे में भी अध्ययन कराया जाए ।
 
उन्होंने कहा वाटर हार्वेस्टिंग अधिक से अधिक बनाये जाए जिससे कि पानी का दुरुपयोग ना हो वर्षा का पानी का भी सदुपयोग किया जा सके जिससे कि वाटर लेवल बना रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि घर के अंदर, बाहर घरेलू कार्यों में पानी की बर्बादी को रोकना होगा, अनावश्यक रूप से पानी की बर्बादी न करें, जल की एक-एक बूंद मायने रखती है इसलिए जल का सदुपयोग करें और दूसरों को भी जागरूक करें।
 
Facebook Comments