Saturday 20th of September 2025 04:48:56 PM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Feb 2022 6:22 PM |   624 views

क्रेडिट कैम्प  का आयोजन किया गया

देवरिया – आज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, देवरिया में नमिता रॉय शर्मा, महाप्रबंधक,  केंद्रीय कार्यालय, मुम्बई की अध्यक्षता में क्रेडिट कैम्प  का आयोजन किया गया।
 
महाप्रबंधक महोदया ने बताया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, केंद्रीय कार्यालय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के क्रेडिट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है एवं जन-जन तक बैंक की ऋण योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है।
 
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, जनपद का अग्रणी बैंक होने के कारण क्षेत्रीय प्रबंधक  एस.के. उपाध्याय द्वारा उक्त कैम्प को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हुए रू.14.30 करोड़ का ऋण वितरण एवं स्वीकृति की गई जिसमें मुख्य अतिथि महोदया द्वारा लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
 
इस आयोजन में देवरिया और बलिया जनपद के शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक लेकर केंद्रीय कार्यालय, मुम्बई के‌ द्वारा निर्देशित लक्ष्यों के अनुरूप उपलब्धियों तथा हाल ही में बैंक द्वारा जारी की गई  योजनाओं  विभिन्न योजनाओं जैसे सेंट वाहिनी, सेंट गृह लक्ष्मी जो कि महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिये उन्हें ऋण प्रदान करने पर जोर दिया।
 
क्षेत्रीय प्रबंधक एस.के.उपाध्याय ने जनपद के विकास हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की प्रतिबद्धता को पुनः दोहराया एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को ऋण सुविधा प्रदान कर मुख्य धारा में जोड़ने की बात कही जिससे लोग स्वावलम्बी बन सकें। इस अवसर पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय देवरिया ने अपनी हिन्दी पत्रिका “सेंट देव वाणी” के आजादी का अमृत महोत्सव विशेषांक का विमोचन किया गया। 
 
इस क्रेडिट कैम्प में मनोज कुमार सिन्हा मुख्य प्रबंधक द्वारा मुख्य अतिथि महोदया का धन्यवाद ज्ञापन के साथ साथ सम्मानित ग्राहकों को भी इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया। 
 
इस मौके पर  आर.एस.राय, मु.प्र,  राकेश कुमार, रजनी कुमारी, अनामिका मल्ल, शुभ लक्ष्मी शर्मा और सभी शाखाओं से शाखा प्रबंधक उपस्थित रहे।
Facebook Comments