पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लोगों के लिये जीवन रेखा के साथ-साथ भाग्य रेखा के रूप में भी होगा साबित- मोदी


प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इससे पूर्वांचल के त्वरित आर्थिक विकास के साथ-साथ यहां लोगों के रोजगार के अवसर प्रदान होंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में और कई एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है, जिससे प्रदेश में जनपदों की कनेक्टविटी बढ़ने के साथ-साथ प्रदेश का तेजी से आर्थिक विकास एवं लोगों को रोजगार मिलने का अवसर प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लाभ गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, व्यापारी, श्रमिक, उद्यमियों को प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इससे किसान, युवा सहित अन्य लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण हो जाने से दिल्ली एवं बिहार को आने-जाने वालों को भी सुविधा मिलेगी और कम समय में आसानी से अपने गनतव्य तक पहुँच सकेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण से न केवल उन 09 जिलों को लाभ होगा, जहां से यह एक्सप्रेस-वे गुजरता है, बल्कि यह एक्सप्रेस-वे लखनऊ से उन शहरों को भी जोड़ने का कार्य करेगा, जहां पर विकास की अपार सम्भावनाएँ हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य में यहां लाखों, करोड़ों का उद्योग लगाये जाने का कार्य होगा, जिससे लोगों की आय बढ़ने के साथ-साथ नवयुवकों को रोजगार भी प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कई अन्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण पर कार्य चल रहा है, जिसमें बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे सहित कई अन्य मार्गों पर द्रुतगति से कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि जहां पर कनेक्टविटी अच्छी होती है, अच्छी सड़कें होती हैं, वहां विकास की गति स्वतः ही बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिये अनेक कार्य किये जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश को कोने-कोने से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार बिना किसी भेदभाव के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे एक्सप्रेस-वे का निर्माण हो रहा है। वैसे-वैसे वहां पर उद्योगों धंधों को लगाने का कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिये यहां के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में दिन-रात कार्य किये जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिये आवास, गैस कनेक्शन, शौंचालय, विद्युत सहित अन्य योजनाएं संचालित की गयी हैं, जिनसे पात्र लोग लाभान्वित हो रहे हैं और उनका जीवन स्तर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि पाइप लाइन से लोगों को शुद्ध पेयजल के लिये निरन्तर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना गरीबों के लिये वरदान साबित हो रही है।


उन्होंने कहा कि 03 वर्ष पूर्व पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास हुआ था। उन्होंने कहा कि अथ्क परिश्रम के बाद कोरोना महामारी के बावजूद 03 वर्ष के अन्दर ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे बनकर तैयार हो गया। यह प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से ही सम्भव हो सका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी जिस विमान से पधारे वह पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे को छूते हुए लैण्ड किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का आगमन उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाईयों पर ले जाने के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आवागमन को शहज त्वरित एवं सरल बनाने के साथ-साथ विकास की नई गाथा भी लिखेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के विकास के लिये नई जीवन रेखा साबित होगा। उन्होंने कहा कि साढ़े चार वर्ष में प्रदेश के चहुमुखी विकास के साथ-साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर पर निरन्तर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे पर कार्य द्रुत गति किया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी कुछ दिनों में हीं कार्य शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि मेट्रो की सुविधा के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले महीेने कानपुर की मेट्रो व्यवस्था जनता के लिये शुलभ हो जायेगी। उन्होंने कहा कि 11 नये एयरपोर्ट का कार्य चल रहा है। उत्तर प्रदेश पूरी मजबूती के साथ जुड़ेगा।
उन्होंने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण हो जाने से औद्योगिक विकास, रोजगार तथा रोजगार के विकास के साथ-साथ किसानों को अपने कच्चे माल को ले आने और ले जाने में भी अत्यधिक सुविधा मिल सकेगी। मुख्यमंत्री जी ने प्रधानमंत्री सहित सभी का स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए पूर्वांचल वासियों को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बन जाने पर बधाई दी।
इस अवसर पर मंत्री, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, उ0प्र0 सतीश महाना, राज्य मंत्री, धर्मवीर प्रजापति, विधायक लम्भुआ देवमणि द्विवेदी, विधायक सुलतानपुर सूर्यभान सिंह ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री जी को ह्दय धन्यवाद ज्ञापित करते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के महत्व और इससे होने वाले लाभ के बारे में अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, स्वतंत्र देव सिंह, सांसद सुलतानपुर श्रीमती मेनका संजय गाँधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ऊषा सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा अपार जनसमूह उपस्थित रहें। इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सांस्कृतिक दलों के द्वारा कृष्ण लीला, भक्तिगीत एवं विकास गीत आदि प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किया गया।


इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा स्वतंत्र देव सिंह, विधायक कादीपुर राजेश गौतम, भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारीगण, अपर मुख्य सचिव, गृह/मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी, अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल, आयुक्त अयोध्या मण्डल, अयोध्या एम0पी0 अग्रवाल, आई0जी0 कविन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक डाॅ0 विपिन कुमार मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स, अपर निदेशक सूचना अंशु राम त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक सूचना विनोद कुमार पाण्डेय, उप निदेशक सूचना मुख्यालय/अयोध्या मण्डल, अयोध्या सहित ड्यूटी में लगे वरिष्ठ प्रशासनिक/पुलिस अधिकारी सहित देश/प्रदेश तथा स्थानीय विभिन्न संस्थान के प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण व भारी संख्या में जन सामान्य उपस्थित रहें।
Facebook Comments