Tuesday 16th of September 2025 06:05:04 AM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Nov 2021 5:37 PM |   484 views

सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

गाज़ियाबाद- मुम्बई के फ़िल्मकर्मी/गीतकार/अभिनेता श्री प्रमोद कुमार कुश ‘तन्हा’ के सम्मान और वरिष्ठ कवि गोविंद गुलशन की अध्यक्षता में ‘हम सब साथ साथ’, दिल्ली द्वारा कविता, गीत और ग़ज़ल की एक बेहद यादगार शाम का आयोजन गाज़ियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में किया गया। संचालन कलाकर्मी किशोर श्रीवास्तव ने किया।
 
गोष्ठी में नए पुराने अनेक कवियों की बेहतरीन रचनाओं ने देर तक चली इस सरस गोष्ठी को कहीं भी एक पल के लिए भी बोझिल नहीं होने दिया।
 
इस अवसर पर कुश और गोविंद का शाल ओढ़ाकर व पुस्तकें, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन पर कवियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
 
मुख्य अतिथि महोदय, अध्यक्ष महोदय और संचालक के अलावा गोष्ठी में सर्वश्री  इब्राहिम अल्वी, तूलिका सेठ, अशोक कुमार, नंदिनी श्रीवास्तव, निधि मानवी, राजीव तनेजा, विनय विक्रम सिंह, शशि किरण, सीमा सागर, मनोज मिश्र, यशोदानंदन, प्रीति ‘अल्हड़’, कु. शिवांगी गुप्ता ‘हसरत’ एवं गुलफ़्शा इदरीसी की कविताओं, गीत, गज़लों आदि ने गोष्ठी को सफल बनाने में अपना बेहतरीन योगदान दिया।
Facebook Comments