सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया

गोष्ठी में नए पुराने अनेक कवियों की बेहतरीन रचनाओं ने देर तक चली इस सरस गोष्ठी को कहीं भी एक पल के लिए भी बोझिल नहीं होने दिया।
इस अवसर पर कुश और गोविंद का शाल ओढ़ाकर व पुस्तकें, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही बेहतर प्रदर्शन पर कवियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि महोदय, अध्यक्ष महोदय और संचालक के अलावा गोष्ठी में सर्वश्री इब्राहिम अल्वी, तूलिका सेठ, अशोक कुमार, नंदिनी श्रीवास्तव, निधि मानवी, राजीव तनेजा, विनय विक्रम सिंह, शशि किरण, सीमा सागर, मनोज मिश्र, यशोदानंदन, प्रीति ‘अल्हड़’, कु. शिवांगी गुप्ता ‘हसरत’ एवं गुलफ़्शा इदरीसी की कविताओं, गीत, गज़लों आदि ने गोष्ठी को सफल बनाने में अपना बेहतरीन योगदान दिया।
Facebook Comments