Tuesday 13th of January 2026 06:00:48 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Sep 2021 3:46 PM |   644 views

विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा टूल-किट व मुद्रा लोन चेक लाभार्थियों को वितरित किया गया

सुलतानपुर – उ0प्र0 शासन द्वारा प्राप्त निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत टूल किट/प्रधानमंत्री मुद्रा लोन चेक लाभार्थियों को वितरित किये गये। इसके अन्तर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के पारम्परिक कारीगर जैसे- बढ़ई, दर्जी, टोकरी-बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राज मिस्त्री एवं हस्त शिल्पियों को आजीविका के साधनों का सुदृढ़ीकरण किया जाता है।  
 
ज्ञात हो कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना को मूर्त रूप देने में तत्कालीन सूक्ष्म, लघु एवं उद्यम मंत्रालय, उ0प्र0 में विशेष सचिव रहते हुए जिलाधिकारी रवीश गुप्ता का भी विशेष योगदान रहा है।
 
कार्यक्रम में लोक भवन में मुख्यमंत्री जी की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनान्तर्गत प्रशिक्षित 150 लाभार्थियों को टूल किट प्रमाण पत्र तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत उरूज मेहन्दी को 01 लाख रू0, अफिश रजा को 1.5 लाख रू0, विक्रान्त पाण्डेय को 05 लाख रू0, मोहम्मद फैयाज को 05 लाख रू0, चरनदीप सिंह को 10 लाख रू0 तथा  मनोज कुमार को 10 लाख रू0 ऋण स्वीकृत/वितरण का चेक उपलब्ध कराया गया।
 
विश्वकर्मा श्रम सम्मान ट्रेड दर्जी में सुमन पत्नी सुनील कुमार, सुनीता पाल पत्नी राम आनन्द, ममता, सुमन, प्रिया, नेहा, सुमित्रा देवी, ट्रेड बढ़ई सुभाष, उमेश चन्द्र, जयशंकर विश्वकर्मा, हलवाई ट्रेड में पवन कुमार, कंचन देवी, महताब हुसैन, शिव सागर आदि को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं टूल किट वितरण प्रदान किया गया। 
 
 इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, उपायुक्त उद्योग अनूप श्रीवास्तव, अग्रणी जिला प्रबन्धक बैंक आफ बड़ौदा आर0पी0 अरोड़ा सहित जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।  
Facebook Comments