राखी के बंधन को निभाना
बहना आना मुझे मनाना
राखी के बंधन को निभाना
गाएंगे हम मिलकर गाना
नहीं चलेगा कोई बहाना
बहना आना मुझे मनाना
तुम ना आयी मैं रो दूंगा
चुप ना मैं घर में बैठूंगा
नहीं उड़ेगी पतंग हमारी
नहीं हुआ जो तेरा आना
बहना आना मुझे मनाना
देखा नहीं है तुमको कब से
पापा-मम्मी कह रहे सब से
आकर मेरी कलाई सजाओ
नहीं चलेगा कोई बहाना
बहना आना मुझे मनाना
नरेश सागर, हापुड़ 
		Facebook Comments
		
                
              
