‘‘तिरंगा सावन-सांस्कृतिक संध्या‘‘ का आयोजन किया गया

कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) के प्रभारी डाॅ० मनोज कुमार गौतम तथा विशिष्ट अतिथियों के साथ अध्यक्ष, रोटरी मिडटाउन रो० राजकुमार बथवाल ने दीप प्रज्जवलन करके किया।

इसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम एवं देशभक्ति पर आधारित अन्त्याक्षरी हुई, जिसमें बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। दर्शकों ने उक्त अवसर पर प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति का खूब आनन्द लिया एवं भूरि-भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम में विशाखा सिंघानिया सृष्टि रुंगटा, प्लाक्षी बंका एवं राधिका खेमका की भूमिका सराहनीय रही।
उक्त अवसर पर डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने कहा कि 9 से 16 अगस्त, 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला के अन्तर्गत आज की यह प्रस्तुति हुई है। इन्होंने यह भी कहा कि संस्कृति विरासत के संरक्षण हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 कृत संकल्पित है। पूर्वांचल की सांस्कृतिक सम्पदा समृद्ध तथा पुरातन है।
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों की श्रृंखला एवं वंदेमातरम् के समूहगान से हुआ। सभी ने देश की एकता, अक्षुणता एवं स्वच्छता के प्रति अपना संकल्प दोहराया। सभी आगंतुको ने प्रेक्षागृह को गोरखपुर का गौरव बताया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया। अंत में सचिव रो० नीलमणि सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Facebook Comments