Saturday 20th of September 2025 08:21:04 AM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Aug 2021 11:59 AM |   380 views

‘‘तिरंगा सावन-सांस्कृतिक संध्या‘‘ का आयोजन किया गया

गोरखपुर-‘‘आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह‘‘ के अन्तर्गत क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र गोरखपुर तथा रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन के संयुक्त तत्वाधान में रामगढ़ताल परियोजना गोरखपुर स्थित योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केंद्र में ‘‘तिरंगा सावन-सांस्कृतिक संध्या‘‘ का आयोजन किया गया।
 
कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र, गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उ0प्र0) के प्रभारी डाॅ० मनोज कुमार गौतम तथा विशिष्ट अतिथियों के साथ अध्यक्ष, रोटरी मिडटाउन रो० राजकुमार बथवाल ने दीप प्रज्जवलन करके किया।
 
कार्यक्रम में रो० नीलम श्याम अग्रवाल ने कजरी गीत प्रस्तुत किया और अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके उपरान्त डा० प्रकृति अग्रवाल ने कोविड-19 की त्रासदी से उपजी वेदना पर आधारित नृत्य-नाटिका की प्रस्तुति दी, जिसके माध्यम से सन्देश देने के साथ-साथ सबको सोचने पर मजबूर किया तथा सोशल डिस्टेन्सिंग एवं मास्क की जरूरत को महसूस कराया।
 
इसके उपरान्त स्वतंत्रता संग्राम एवं देशभक्ति पर आधारित अन्त्याक्षरी हुई, जिसमें बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। दर्शकों ने उक्त अवसर पर प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों की सुन्दर प्रस्तुति का खूब आनन्द लिया एवं भूरि-भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम में विशाखा सिंघानिया सृष्टि रुंगटा, प्लाक्षी बंका एवं राधिका खेमका की भूमिका सराहनीय रही।
 
उक्त अवसर पर डाॅ0 मनोज कुमार गौतम ने कहा कि 9 से 16 अगस्त, 2021 तक आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन की श्रृंखला के अन्तर्गत आज की यह प्रस्तुति हुई है। इन्होंने यह भी कहा कि संस्कृति विरासत के संरक्षण हेतु संस्कृति विभाग, उ0प्र0 कृत संकल्पित है। पूर्वांचल की सांस्कृतिक सम्पदा समृद्ध तथा पुरातन है। 
 
कार्यक्रम का समापन देशभक्ति गीतों की श्रृंखला एवं वंदेमातरम् के समूहगान से हुआ। सभी ने देश की एकता, अक्षुणता एवं स्वच्छता के प्रति अपना संकल्प दोहराया। सभी आगंतुको ने प्रेक्षागृह को गोरखपुर का गौरव बताया तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का इस कार्य हेतु धन्यवाद दिया। अंत में सचिव रो० नीलमणि सिंघानिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 
कार्यक्रम में अनेक गणमान्य नागरिक तथा रोटरी मिडटाउन के पूर्व अध्यक्ष एवं पदाधिकारीगण, सदस्य अपने परिवार के साथ उपस्थित थे। जिनमें मुख्य रूप से रो0 अतुल सर्राफ, रो0 अनिल टिबड़ेवाल, रो0 राजीव बंका, रो0 अशोक अग्रवाल, रोटरी कुमुद राज कंडेल,  अंबरीश अग्रवाल,वेणुधर पोद्दार, रो0 मनीष कुमार गोयल, रोटरी राजीव शोरेवाल, रोटरी संजीता बथवाल, रोटरी अलका खेमका व रोटरी मंजू अग्रवाल आदिकी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
Facebook Comments