चौरी- चौरा के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कुशीनगर-राजकीय बौद्ध संग्रहालय कुशीनगर की शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत संग्रहालय द्वारा आज से चौरी- चौरा शताब्दी वर्ष एवं आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चौरी- चौरा के शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया हैं।
प्रदर्शनी का शुभारंभ बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर के एसोसिएट प्रोफेसर त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी जी द्वारा किया गया |
मुख्य अतिथि का स्वागत संग्रहालयाध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी ने किया। कार्यक्रम का संचालन तेज प्रताप शुक्ला ने किया।
चौरी -चौरा कांड भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन पर बड़ा असर पड़ा। चौरी -चौरा आंदोलन ने यह सिद्ध किया था कि अंग्रेजो के विरुद्ध संघर्ष की आंच देश के दूर दराज गांवों तक पहुंच गई थी। प्रदर्शनी में चौरी चौरा आंदोलन की पृष्ठभूमि, चौरी चौरा की घटना तथा चौरी चौरा आंदोलन में फांसी की सजा पाए शहीदों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
उक्त प्रदर्शनी 13 अगस्त 2021 तक प्रत्येक कार्यदिवसों में जनसामान्य के अवलोनार्थ हेतु जारी रहेगी। उक्त अवसर पर गोबिंद, मीरचन्द, वेग, शैलेश प्रताप, अनिल सिंह, चन्द्रशेखर, सनोज आदि उपस्थित रहे।