Friday 26th of April 2024 03:39:25 AM

Breaking News
  • बीजेपी में शामिल हुए यूटूबर मनीष कश्यप , बोले माँ के कहने पर लिया फैसला |
  • कन्नौज से चुनावी मैदान में उतरे अखिलेश परिवार की मौजूदगी में किया नामांकन |
  • केस अपडेट से लेकर जरुरी फैसलों तक , अब व्हाट्स एप्प पर मिलेगी सुप्रीमकोर्ट मामले की जानकारी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Jul 2021 6:50 PM |   328 views

अप्रेन्टिस एवं रोजगार मेला का आयोजन 10 जुलाई को होगा

सुलतानपुर -प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर संजय आर्य ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि हीरो माोटो कार्प लिमिटेड, हलोल (गुजराज) द्वारा आगामी 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पयागीपुर, उ0प्र0 के प्रागंण में 18 से 26 वर्ष आयु (वजन 50 किग्रा0) के व्यवसाय-इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, मशीनिष्ठ, मैकेनिक डीजल, मैकेनिक मोटर व्हीकल, मैकेनिक ट्रैक्टर, टी0ए0आर0, वेल्डर एवं पेन्टर जनरल से वर्ष, 2016/2017/2018/2019 एवं 2020 के आई0टी0आई0 उत्तीर्ण प्रशिक्षणर्थियों हेतु एक कैम्पस चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जायेगा।
 
उन्होंने बताया कि कम्पनी द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रतिमाह रू0 14000/- से 15000/- प्रतिमाह ( इन हैण्ड) दिया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी इस अवसर का लाभ उठायें। अधिक जानकारी हेतु मण्डल प्रभारी (प्लेसमेन्ट/शिशिक्षु) एच0एन0 शुक्ला, मो0नं0-9451535454 से सम्पर्क कर सकते हैं। 
 
 
Facebook Comments