Tuesday 16th of September 2025 03:05:26 PM

Breaking News
  • एक करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर , अमित शाह बोले – पूरे देश से ख़त्म होगा नक्सलवाद |
  • बिहार SIR को लेकर सुप्रीमकोर्ट का चुनाव आयोग को कड़ा संदेश ,अगर गड़बड़ी हुई तो पूरी प्रक्रिया रद्द कर देंगे |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Jun 2021 4:32 PM |   626 views

राजकीय बाल गृह देवरिया तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का किया औचक निरीक्षण

देवरिया- अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया द्वारा राजकीय बाल गृह देवरिया तथा पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु उनके खान-पान, रहन-सहन तथा साफ-सफाई का औचक निरीक्षण किया गया।

अपर जनपद न्यायाधीश रजनीश कुमार ने कहा कि इस समय बच्चों के उनके इम्यूनिटी पाॅवर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत हैं जिसके लिये समय-समय पर उचित खान-पान की व्यवस्था की जायें। उन्होंने राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी को निर्देश दिया कि इस वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान बच्चों को नियमित व्यायाम कराये जायें जिससे कि उनके अंदर रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहें।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे ने राजकीय बाल गृह देवरिया में बच्चों के सोने हेतु उनके विश्रामालय, उन्होंने बच्चों के भोजन हेतु उनके खाद्य सूची का निरीक्षण करते हुये पौष्टिक आहार रखने का निर्देश दिया। समय-समय पर ताजे फलों तथा बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े व साफ-सफाई पर विशेष दिशा-निर्देश दिये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने कहा कि इस महामारी के दौरान बच्चों के स्वास्थ्य के लिए उनकी नियमित जाॅच किये जाने की आवश्यकता हैं, क्योंकि इस समय बढ़ते कोरोना वायरस के दौरान सबकों सतर्क रहने की जरूरत हैं। उनको इस वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु उनको सोशल डिस्टेंसिंग का भरपूर पालन कराया जायें। उन्होने कहा कि बच्चों को मुॅह पर बाॅधने हेतु रूमाल, तौलिये या मास्क का हमेशा उपयोग करायें, भोजन करने से पहले खुद को सेनेटाईज कर लें तथा समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से धोये।

उन्होंने बताया कि राजकीय बाल गृह देवरिया में निरीक्षण के दौरान 28 बच्चों की उपस्थिति रहीं तथा पाथ वात्सल्य में 16 बच्चों की उपस्थिति रहीं।

इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जनपद न्यायाधीश रजनीश कुमार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकान्त धर दूबे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान, न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वर्णमाला सिंह तथा बाल कल्याण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी उपस्थित रहें।

Facebook Comments