Friday 7th of November 2025 01:29:46 PM

Breaking News
  • सम्राट चौधरी का बड़ा दावा -बिहार में लालू परिवार से कोई नहीं जीतेगा चुनाव |
  • दिल्ली का AQI बेहद ख़राब श्रेणी में पहुंचा , आने वाले दिनों में राहत की सम्भावना नहीं |
  • ईडी ने अनिल अम्बानी को धनशोधन मामले में 14 नवम्बर को पूछताछ के लिए बुलाया |
Facebook Comments
By : Neha Maurya | Published Date : 24 Apr 2021 5:01 PM |   704 views

चेहरे के अनचाहे बालो से कैसे छूटकारा पायें ?

चेहरे के अनचाहे बालो से आप  भी  हैं परेशान? तो आइये हम आपको बताते  हैं कि आप घर बैठकर घरेलु नुस्खो से कैसे फेस पैक बनाकर , अपने चेहरे के अनचाहे बालो से छुटकारा पा सकतीं हैं |

आज कल कई महिलाएं अपने चेहरे पर बाल की समस्या से परेशान हैं और इसके लिए वह महंगे से महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं ,जिससे पैसो की बर्बादी तो है ही उसके साथ यह स्किन को भी काफी नुकसान पहुचाता है |

कई महिलाएं बालों की समस्या से परेशान होकर वैक्स का प्रयोग करती हैं इससे उनको कुछ समय के लिए अनचाहे बालों से छुटकारा तो मिल जाता है परन्तु इससे उनकी स्कीन बहुत ख़राब हो जाती हैं |

चिरौंजी फेस पैक बनाने का तरीका

12 चिरौंजी के दाने लें 2 से 3 चम्मच दूध और चुटकी भर हल्दी ले | चिरौंजी फेस पैक बनाने के लिए रात भर दूध में चिरौंजी को भिगोकर रखे | अगले दिन चिरौंजी फूल जाये तो इसे अच्छे से पीसकर बारीक पेस्ट तैयार कर ले |इसमें चुटकीभर हल्दी डालकर अच्छे से मिक्स करे |

इस तरह लगाए फेस मास्क तैयार चिरौंजी के पेस्ट को चेहरे पर लगाए और सूखने के लिए छोड़ दें |

फेस पैक सूख जाने पर इसे हल्के हाथो से स्क्रब करें |इसका प्रयोग हफ्ते में दो बार करें |

इस पेस्ट से आपको अनचाहे बालों से छुटकारा तो मिलेगा ही साथ ही साथ आपका चेहरा ग्लो भी करेगा |

 

 

Facebook Comments