लावारिस नवजात शिशु (बालक) राजकीय बाल गृह शिशु, पराग नारायण रोड़, लखनऊ में है संरक्षित

जिसे जिला महिला चिकित्सालय, सुलतानपुर के एन0आई0सी0यू0 में चाइल्ड लाइन द्वारा भर्ती कराया गया था। लावारिस नवजात शिशु (बालक) के बेहतर इलाज उपरान्त देख रेख और संरक्षण के उद्देश्य से बाल कल्याण समिति, सुलतानपुर के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह शिशु, पराग नारायण रोड़, लखनऊ में संरक्षित किया गया है।
उन्होंने अपील की है कि यदि उक्त बालक का कोई जैविक माता-पिता/विधिक संरक्षक है, तो वे अपना दावा प्रकाशन की तिथि से 15 दिन के अन्दर बाल कल्याण समिति/जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय, विकास भवन, सुलतानपुर के समक्ष प्रस्तुत करें।
Facebook Comments