Wednesday 1st of October 2025 04:25:09 AM

Breaking News
  • भारत -भूटान के बीच बिछेगी सामरिक साझेदारी की नई पटरी ,भूटान को मिलेगी पहली रेल कनेक्टविटी|
  • राहुल गाँधी की हत्या की धमकी – वेणुगोपाल बोले -यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 8 Oct 2020 3:57 PM |   494 views

बेटियां

गुनहगारों को अब बचाया जा रहा है
बेटियों को न्याय दिलाया जा रहा है
लूटकर अस्मत जान भी छीन ली है
दोनों का बस दाम लगाया जा रहा है।
 
लूटी अस्मत  घर की रौनक चली गई
राजनीति का शतरंज बिछाया  जा रहा है
बेटियों कि भी जात होती है साहिब
फर्क ये भी रोज दिखाया जा रहा है।
 
मौत का इल्ज़ाम उसी के बाप पर है
डिबेट पर ये ही सुनाया जा रहा है
बहसीयों को बचाने के लिए अब
पंचायतों को भी बुलाया जा रहा है।
 
सिसकती बेटी को अंधेरे में जलाकर
रिपोर्ट में बस चोट दिखाया जा रहा है
बेटियां किस कदर महफूज है अब
हर तरफ बेटी जलाया  जा रहा है।
 
बस बहुजन ही है ख़तरे में अभी तक 
जुल्म क्यूं इन पर ही ढ़हाया जा रहा है
सच को झूठ -झूठ को सच बताकर
राज गहरा “सागर”  छुपाया जा रहा है।
 
बेख़ौफ़ शायर ( नरेश सागर हापुड़ ) 
Facebook Comments