Friday 19th of September 2025 02:57:50 PM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 1 Sep 2020 3:37 PM |   993 views

राम नगीना मौर्य को मिला लोकमत सम्मान-2020

लखनऊ- समाजिक सरोकार से जुड़े अनेक क्षेत्रों, यथा: शिक्षा, महिला कल्याण, दिव्यांग, साहित्य, क्रीड़ा, जनसंचार, नवांकुर, कृषि, विज्ञान एवं पर्यावरण, कला एवं संस्कृति, सेना/अर्धसैनिक बल/ पुलिस बल, ज्यूरी रिवार्ड्स आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिए विगत कई वर्षों से दिये जाने वाले प्रतिष्ठित “लोकमत सम्मान” के अंतर्गत इस वर्ष भी सोमवार दिनाँक, 31अगस्त  2020 को ‘होटल दयाल पैराडाइज, गोमतीनगर- लखनऊ’ में आयोजित भव्य पुरस्कार/ सम्मान समारोह में गणमान्यजन की उपस्थिति में रामनगीना मौर्य को “साहित्य के क्षेत्र में” उल्लेखनीय योगदान के लिए  “लोकमत सम्मान- 2020” प्रदान किया गया।
 
रामनगीना मौर्य, विशेष सचिव के पद पर उत्तर प्रदेश सचिवालय, लखनऊ में कार्यरत हैं। उनकी रचनाएं देश, विदेश की हिन्दी जगत की लगभग सभी प्रतिष्ठित पत्र/पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रही हैं। कविता, कहानी और व्यंग्य आदि के कई महत्वपूर्ण साझा संकलनों में भी समय-समय पर उनका रचनात्मक योगदान रहा है।
 
Facebook Comments