समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क उपायुक्त राष्ट्रीय आजीविका ने डीoएमo व एसoपीo को जरूरतमंदों हेतु कराया उपलब्ध

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित मास्क आम जनता को सस्ते दर पर उपलब्ध कराए जाने हेतु रु5 के अंशदान पर उपलब्ध कराया जा रहा है शेष रु 8.60 प्रति मास्क की दर से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा अनुदान के रूप में दिया जा रहा है जनपद में इस प्रकार 31500 अनुदानित दर से रु 5 प्रति मास्क की दर से जिला प्रशासन को आम जनता में वितरण हेतु उपलब्ध कराया गया है। वितरण के समय जिला मिशन प्रबंधक कुमार गौरव समूह की महिला पूजा शाही आदि उपस्थित थे।
Facebook Comments