Thursday 2nd of May 2024 07:03:20 AM

Breaking News
  • हम इसे बहुत गंभीरता से ले रहें हैं , आतंकवादी पन्नू की हत्या की साजिश की रिपोर्ट पर वाइट हाउस का आया बयान |
  • लवली के इस्तीफे के बाद देवेन्द्र यादव बने दिल्ली कांग्रेस के नए अध्यक्ष |
  • एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी ने नए नौ सेना प्रमुख का प्रभार संभाला |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Jun 2020 2:44 PM |   245 views

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

देवरिया-   कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सभी जनसुविधाओं से जुडे कार्य परियोजनाओं के निर्माण कार्य को शुरु कराये जाने तथा उसमें तीव्रता लाये जाने के साथ ही उसे पूर्ण कराये जाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है।
 
उन्होने कहा है कि अनलाॅक लागू है, इस लिये अब विकास कार्यो को प्राथमिकता के साथ शुरु करें, उसमें तेजी लायें एवं लोगो को रोजगार से जोडने के कार्यो को और गति दें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न हो।  
 
कृषि मंत्री  शाही आज विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता विकास भवन के गांधी सभागार में कर रहे थे। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के निर्गत प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सावधानी बरतते हुए विकास कार्यो को आगे बढाने को कहा। उन्होने विधुत आपूर्ति सुचारु रुप से करने के साथ ही वसुली कार्यो में भी शीघ्रता लाये जाने का निर्देश विधुत विभाग को दिया।  उन्होने ऐसे कार्य परियोजनायें, जिनमें धनराशि की आवश्यकता है, उसकी डिमाण्ड शीघ्रता के साथ किये जाने एवं अधूरे कार्यो को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराये जाने को कहा। 
 
सडक निर्माण कार्यो की समीक्षा के तहत बताया गया कि लोक निर्माण विभाग के तहत 32 सडको का निर्माण किया जाना है। बरारी से पाण्डेय चक  के सडक निर्माण कार्य को अवर अभियंता को जाकर देखने व कार्य में तेजी लाये जाने का निर्देश दिया। देवरिया से गौरी बाजार एवं सीसी रोड निर्माण कार्य में शीघ्रता के लिये निर्देश दिया। मनरेगा के तहत कार्यो का चिन्हिकरण कर अधिक से अधिक लोगो के लिये इसके माध्यम से रोजगार सृजित करने एवं रोजगार उपलब्ध कराये जाने को कहा।
 
नहरो की पटरियों के कार्यो की सूची जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराये जाने तथा कुर्ना नाले की सफाई बाढ खंड तथा मनरेगा से कराये जाने को कहा। बताया गया कि इस समय 2400 कार्य परियोजनाओ पर मनरेगा के तहत कार्य चल रहा है। उन्होने कोविड-19 के तहत उपलब्ध संसाधनों एवं इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा किया तथा मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निर्देश दियें। इस दौरान उन्होने विधायक निधि, गेहूॅ क्रय, पेयजल, आपूर्ति विभाग आदि की समीक्षा किये।
 
बैठक में जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0 सदर विधायक जन्मेजय सिंह, सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र प्रताप मल्ल, सी0एम0ओ0 डा0आलोक पाण्डेय, जिला विकास अधिकारी श्रीकृष्ण पाण्डेय, उप कृषि निदेशक डा0ए0के0मिश्र, डी0सी0मनरेगा गजेन्द्र त्रिपाठी, पी0डी0 महेश नारायण पाण्डेय, डी0एस0ओ0 विनय कुमार सिंह, डी0एस0टी0ओ0 मनोज कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता जल निगम प्रदीप चौरसिया,  डिप्टी आर0एम0ओ0 जितेन्द्र कुमार यादव, विधुत, पी0डब्लू0डी0 आर0ई0एस0, बाढ खंड, नलकूप आदि विभागो के अभियंताओं सहित अन्य संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।  
 
 
 
 
 
 
Facebook Comments