Friday 19th of September 2025 10:53:59 AM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Apr 4:19 PM |   675 views

आँखों में गुलाब जल डालने के फायदे

 

आजकल की भाग – दौड़ भरी जिन्दगी में हमे अपने स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए | आज सभी लोगो के पास एंड्राइड मोबाइल एवं लैपटॉप है , और प्रत्येक व्यक्ति घंटो उस पर काम करता है , नतीजा होता है आँखों में जलन , पानी गिरना और सुजन आ जाना आदि |   फिर हमारे घरों के बुजुर्ग हमे आँखों में गुलाब जल डालने को कहतें है | ऐसा क्यों कहतें है कभी आपने सोचा है अगर नही पता तो आईये जानतें है कि क्या है  आँखों में गुलाब जल डालने के फायदे? 

  • आँखों के नीचे काले घेरे दूर करने के लिए खीरा पीस लें और उसका रस निकाल लें। इस रस में 2-3 बूँद गुलाब जल डालें और इसे अपनी आँखों पर लगा लें। 20 मिनट बाद आँखें धो लें।
  • गुलाब जल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं जो आपको धूल और सौंदर्य प्रसाधनो से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाते हैं।
  • गुलाब जल आँखों से धूल हटाकर आँखों की सफाई करता है। इसके लिए बस सोने से पहले आँखों में गुलाब जल की कुछ बूँदें डाल लें। 
  • गुलाब जल आँखों के लिए अत्यधिक लाभदायक होता है। यदि आपकी आँखों में जलन हो रही है या इनसे पानी निकल रहा है तो गुलाब जल आपके लिए सबसे उपयोगी होगा। इसके लिए आँखों में दोनों आँखों में 3 बूँदें डाल लें और आँखों को 5-10 मिनट के लिए बंद रखें। आपको इससे काफी राहत मिलेगी |

                                    (प्रियंका  )

Facebook Comments