Saturday 4th of May 2024 03:31:15 PM

Breaking News
  • जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी वन्दे भारत मेट्रो |
  • राहुल गाँधी ने राय बरेली से दाखिल किया नामांकन ,सोनिया और प्रियंका रही मौजूद |
  • मुम्बई मतदान के दिन मेट्रो की दो लाइन पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Apr 2020 12:49 PM |   386 views

मानवता ही सबसे बड़ा धर्म – अशोक कुशवाहा

देवरिया – वरिष्ठ समाजवादी  नेता एवं पूर्व संयुक्त निदेशक अभियोजन अशोक कुशवाहा ने covid – 19  संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यो में अपना सहयोग दिया | उन्होंने सलेमपुर और लार क्षेत्र के घुमंतू और झोपड़ पट्टी में रह रहे लोगो के लिए 10 कुंतल चावल , 8 कुंतल आटा , 2 कुंतल दाल , 5 कुंतल आलू , 2 कुंतल प्याज 96 लीटर तेल , एक बोरा सोयाबीन , हल्दी ,नमक मसाला आदि की व्यवस्था की तथा प्रशासन की मदद से  भोजन  पैकेट बनवाकर बांटा  गया |निष्पक्ष प्रतिनिधि की टीम से बात करते हुए अशोक ने कहा कि मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है | आज हमारा देश विकट परिस्थितियों  से गुजर रहा है , ऐसे में जो भी सामर्थ्यवान लोग है उन्हें  लोगो की मदद करनी चाहिए| एक -दूसरे की मदद करना हमारी एकता और अखंडता का परिचय देता है कि हम सभी एक है | उन्होंने जनता से लॉक डाउन का पालन करने को भी  कहा|

Facebook Comments