Sunday 5th of October 2025 09:25:47 PM

Breaking News
  • दार्जिलिंग में भारी बारिश भू स्खलन का कहर ,पुल टूटा-रास्ते बंद |
  • बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवम्बर से पहले ,CEC ने EVM सहित कई नियमों में किए बड़े बदलाव |
  • रेड रोड पर पूजा कार्निवल के लिए विशेष सेवाएं संचालित करेगी कोलकाता मेट्रो |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Apr 4:02 PM |   1529 views

गेहूं की तैयार फसल का रखें विशेषकर ध्यान

 खेतों में गेहूं की फसल पक कर खड़ी है ,कही -कही कटाई भी प्रारम्भ  है ,आगजनी न हो , इस समय विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है ।पैदल, मोटर साईकिल, कार जीप, ट्रेक्टर या अन्य साधन से जा रहे हो ,  तो बीड़ी  या सिगरेट रास्ते मे कतई नहीं पिए और नहीं किसी को पीने दे। जरा सी लापरवाही किसी की साल भर की  कमाई बरबाद कर सकती है।
 
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौधोगिक विश्व विधालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र सोहाँव बलिया के  अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश मौर्य ने  बताया कि कभी कभी ईधन चालित वाहनों मे  खराबी के कारण उसके धूए के साथ चिनगारियाँ भी निकलती है, उसे ठीक कराने के बाद ही सफर करे। जिस खेत खलिहान के ऊपर से बिजली के तार गुजर रहा हो ,तो उसकी भी निगरानी रखने की आवश्यकता है। पोल के पास से कभी कभी हवा चलने पर तारो के सटने से चिनगारियाँ  निकलती है। उससे बचने की आवश्यकता है बिधुत विभाग को फोन कर ठीक करा ले। आग से बचने के लिये मडा़ई स्थल का चुनाव , खलिहान रिहायसी क्षेत्र,रेलवे लाईन, सड़क, विद्युत तार के खम्भो से दूर रखना चाहिये।
 
कटाई मशीन से करानी हो तो ऐसे मशीन से कराये जिससे अनाज के साथ साथ भूसा भी मिल सके।  विद्युत से आग लगने पर सुखी मिट्टी,बालू डाले पानी का प्रयोग बिधुत रहने पर कदापि न करें ।बिधुत ,अग्निशामक ,सिचाई ,नलकूप, नहर से संबंधित विभागों का मोबाइल नंबर जरूर रखें जिससे  आवश्यकता पड़ने पर उनकी सहायता ली जा सके। कोरोना से बचाव हेतु सुझाव  के निर्देशों का पालन किया जाए । मा० प्रधानमंत्री जी के सुझाव व्यक्तिगत सफाई व मानक दूरी बनाए रखे ।जिससे कोरोना के प्रसार को रोका जा सके आप और आपका परिवार सुरक्षित रहें स्वस्थ्य रहे । फसलों की कटाई , मड़ाई में साफ – सफाई और खास दूरी के साथ कार्य सम्पन्न करे ।
 
 जो भी मशीनरी प्रयोग हो हसिया आदि  की सफाई ठीक से हो । किराए की मशीनरी की सफाई ठीक से आवश्यक हैं । आप अपने हाथ साबुन से ठीक से धोए कोई चीज खाने से पहले जरूर ठीक से हाथ  साबुन से धोकर ही कुछ खाए ।कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के सम्पर्क में रहें । गाँव मे   लोग आपस मे तम्बाकू एक हाथ से लेकर खाते हैं बिल्कुल न खाए । धूम्रपान में बीड़ी व सिगरेट पीते हैं जिसमे एक बीड़ी में कभी-2 एक साथ कई लोग  भी पीते हैं धूम्रपान ही न करे ।सुपाड़ी पान खाने में एक साथ एक हाथ से कई लोग सुपाड़ी, लौंग लेकर खाते हैं ये बिल्कुल ठीक नही है । 
 
गाँव मे  कुछ लोग गांजा भी एक चिलम से  कई लोग आपस मे पीते हैं , ऐसा विल्कुल न करे । धूम्रपान विल्कुल न करे ये कोरोना बचाव के विपरीत हैं ।  महिलाएं गावो एक साथ ढोलक मजीरा से गायन घरों के आंगन में पास-2 बैठकर करती हैं इसको भी बचाव तक रोकें ।
Facebook Comments