Wednesday 1st of October 2025 02:37:11 AM

Breaking News
  • भारत -भूटान के बीच बिछेगी सामरिक साझेदारी की नई पटरी ,भूटान को मिलेगी पहली रेल कनेक्टविटी|
  • राहुल गाँधी की हत्या की धमकी – वेणुगोपाल बोले -यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Jan 2020 8:41 PM |   1591 views

जिला कृषि एवं औधोगिक विकास प्रदर्शनी का आयोजन कल से ‍‍‌

‍देवरिया –  24 जनवरी से 4 फरवरी तक चीनी मिल के ग्राउंड में राजकीय जिला कृषि एवं औधोगिक विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर किया जायेगा | उक्त जानकारी प्रदर्शनी समिति के अध्यक्ष एवं  जिलाधिकारी अमित किशोर ने दिया |

जिलाधिकारी अमित किशोर ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजन से सम्बन्धित अधिकारीयों के साथ  बैठक की |उन्होंने  बताया कि इस कार्यक्रम में एक ही जगह साहित्य ,कला , कृषि ,खेलकूद ओ ० डी ० ओ ० पी ० आदि का संगम देखने को मिलेगा |प्रत्येक व्यक्ति को इसका लाभ उठाना चाहिए | 25 व 26 जनवरी को अपराह्न 3 बजे से शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे |सांय 26 जनवरी को सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर अपनी मधुर आवाज से मंत्र मुग्ध करेंगे |तो वहीं योग गुरु रामदेव 27 जनवरी को सुबह 5 बजे योगाभ्यास कराएँगे |इसी दिन सांय मोहित चौहान भी सुर -लहरी प्रस्तुत करेंगे |  4 फ़रवरी को मालिनी अवस्थी अपने कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी | 

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी ० एन ०,अपर जिलाधिकारी प्रशासन राकेश कुमार पटेल , जिला विद्यालय निरीक्षक शिवचन्द्र राम, बेसिक शिक्षा अधिकारी जय प्रकाश नारायण श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे | 

 

Facebook Comments