Tuesday 13th of January 2026 11:31:50 AM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Jan 2020 6:19 PM |   1837 views

भाजपा ने दिल्ली चुनावों के लिए जद(यू), लोजपा से किया गठबंधन

नयी दिल्ली-  भाजपा और राजग के उसके भागीदार जद(यू) और लोजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए औपचारिक रूप से गठबंधन करने की घोषणा करते हुए कहा कि इससे देश भर में ‘‘मजबूत’’ राजनीतिक संदेश जाएगा । भाजपा 70 विधानसभा सीटों में 67 पर चुनाव लड़ रही है जबकि लोकजनशक्ति पार्टी और जनता दल (यूनाइटेड) क्रमश: एक और दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।

हालांकि, भाजपा के सबसे पुराने सहयोगी शिरोमणि अकाली दल ने नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर मतभेद का हवाला देते हुए भगवा पार्टी के साथ गठबंधन में दिल्ली का चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है । दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार राजग के भागीदार साथ मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि गठबंधन से दिल्ली में उत्साह पैदा हुआ है। जद(यू) और लोजपा का बिहार में जनाधार है, दोनों दल दिल्ली में 67 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे। जद(यू) उम्मीदवार शैलैंद्र कुमार बुराड़ी से जबकि एससीएल गुप्ता पार्टी के टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़ेंगे। सीमापुरी आरक्षित सीट से लोजपा उम्मीदवार संतलाल चावरिया को उतारा गया है । जद(यू) के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के मंत्री संजय झा ने पार्टी के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री और जद(यू) अध्यक्ष नीतीश कुमार तथा पार्टी के अन्य नेता दिल्ली में प्रचार करेंगे। लोजपा संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान समेत अन्य नेता भी प्रचार करेंगे ।

Facebook Comments