Saturday 20th of December 2025 08:01:46 AM

Breaking News
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन एक फरवरी को पेश करेंगी बजट |
  • होलिकादहन और दाह संस्कार से भी प्रदूषण ,सपा सांसद के बयान से बवाल |
  • सट्टेबाजी केस में ED का बड़ा एक्शन ,सोनू सूद,उर्वशी रौतेला और युवराज सिंह की करोडो की सम्पत्ति अटैच|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Dec 2019 9:29 PM |   1517 views

अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का निधन

मुम्बई- जानीमानी अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ का निधन हो गया है। गीता सिद्धार्थ ने ‘गर्म हवा’, ‘परिचय’, ‘शोले’ और ‘त्रिशूल’ जैसी फिल्मों में काम किया था।

अभिनेत्री गीता सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सीआईएनटीएए) ने ट्विटर पर की। शनिवार सुबह उनका निधन हुआ।

सीआईएनटीएए द्वारा किये गए ट्वीट में लिखा है, ‘‘#सीआईएनटीएए श्रीमती गीता सिद्धार्थ (मई 1970 से सदस्य) के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त करता है।

उनका निधन किस वजह से हुआ, उस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं मिल पाई है। गीता सिद्धार्थ ने 1973 में आयी एम एस सतायू की फिल्म ‘गर्म हवा’ में भी अभिनय किया था। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। उन्होंने फिल्म में सलीम (बलराज साहनी) की पुत्री अमीना का किरदार निभाया था।

गीता सिद्धार्थ ने गुलजार की फिल्म ‘परिचय’ में भी अभिनय किया था जिसमें जितेंद्र, जया भादुरी, प्राण और संजीव कुमार भी थे। उन्होंने ‘शोले’, ‘त्रिशूल’, ‘नूरी’, ‘अर्थ’ और ‘मंडी’ जैसी फिल्मों में भी काम किया।

गीता का विवाह वृत्तचित्र निर्माता, टेलीविजन कार्यक्रम निर्माता एवं प्रस्तोता सिद्धार्थ काक से हुआ था जिन्हें 1990 के दशक में आये उनके टेलीविजन कार्यक्रम ‘सुरभि’ के लिए जाना जाता है। उनकी एक पुत्री है जिसका नाम अंतरा है, जो फिल्म निर्देशक एवं निर्माता हैं।

Facebook Comments