Wednesday 24th of April 2024 10:15:12 AM

Breaking News
  • नितीश कुमार की अपील , बिहार की प्रगति को रुकने न दे , NDA का करे समर्थन |
  • इंग्लिश चैनल पार करते समय एक बच्चे सहित कम से कम पांच लोगो की मौत |
  • संकट से निपटने को बनायीं गयी पूंजी बफर व्यवस्था लागू करने की जरुरत नहीं -RBI
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Sep 7:23 PM |   1213 views

आयुर्वेद का वरदान -आवंला

“एक अनार सौ बीमार “यह कहावत तो आपने सुनी होगी ,परन्तु कोई जानता है ऐसा कौन सा फल है ,जो सौ मर्जो कि दवा है – वह है आवंला |आवंला कोई आम फल नही है ,यह एक औषधीय फल है |यह अनगिनत आरोग्य लाभों से परिपूर्ण है |इसमें कई स्वास्थ्य के लिए लाभदायक पोषक तत्वों एवं खनिज पदार्थ मिश्रित है |आवंला मे विटामिन सी का प्रचुर श्रोत है |इसके अलावा यह बहुमूल्य फल कैलिशियम, लौह ,प्रोटीन ,विटामिन ए,ई  ,और बी काम्प्लेक्स जैसे बहुत सारे पोषक तत्वों से भरपूर है |इस फल के असंख्य लाभ है |

आवंला से होने वाले लाभ –

आवंला एक प्राकृतिक बालो का टॉनिक है |यह न केवल बालो का विकास करता है ,उन्हें झड़ने से भी बचाता है |यह रुसी एवं गंजेपन का शत्रु है ,और सफ़ेद बालो से भी राहत प्रदान करता है |

आवंला आँखों कि दृष्टि मे सुधार लाता है एवं आँखों मे जलन और खुजली से राहत प्रदान करता है |

यदि आप दांतों को स्वस्थ्य और मजबूत बनाना चाहते हैं तो रोज आवले के गुद्दे को चबाये |

बुढापा एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और इसे कोई रोक नही सकता परन्तु आवंला इस प्रतिक्रिया कि गति को मंद कर सकता है |

कब्ज और डायरिया हो या गंभीर बवासीर आवंला सब मे बहुत लाभकारी है |      

Facebook Comments