Tuesday 28th of March 2023 01:07:44 AM

Breaking News
  • सरकार कोविड के बढते मामलों के मद्देनजर राज्‍यों के साथ समीक्षा बैठक करेगी।
  • मौसम विभाग ने बुधवार रात से देश के उत्‍तर पश्चिमी हिस्‍सों में वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की।
  • भारत की जी-20 अध्‍यक्षता में पर्यावरण और जलवायु स्थिरता कार्य समूह की दूसरी बैठक गांधीनगर में शुरू।  
  • सावरकर गौरव यात्रा निकालेगी महाराष्ट्र सरकार , मुख्यमंत्री शिंदे बोले – राहुल बार – बार उनका अपमान कर रहें हैं |

वृश्चिक राशि ( 31 जनवरी 2022 से 6 फरवरी 2022 ) – इस सप्ताह की शुरुआत में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। जिससे मन में उदासी रहेगी। ऑफिस में बॉस आपके कलींग्स के साथ आपके काम और काम को करने के तरीके की तारीफ करेंगे और साथ ही उन्हें आपसे प्रेरित होने के लिए भी कहेंगे। प्रापर्टी संबंधी मामलों में ठोस निर्णय ले सकते हैं। यदि खरीदने-बेचने की कोई डील चल रही है तो इस सप्ताह सफलता मिल सकती है।

सेहत में खांसी, जुकाम जैसी समस्या परेशानी में डाल सकती है। जिसे ठीक होने में भी वक्त लग सकता है।   जो लोग बहुत दिनों से आपसे नाराज हैं, उनको समय दें। मिलें और बीच की गलतफहमियों को दूर करें। बच्चों की पढ़ाई पर खर्चा बढ़ेगा, जिससे मानसिक तनाव बढेगा।