Saturday 4th of May 2024 11:46:20 AM

Breaking News
  • जुलाई से पटरी पर दौड़ेगी वन्दे भारत मेट्रो |
  • राहुल गाँधी ने राय बरेली से दाखिल किया नामांकन ,सोनिया और प्रियंका रही मौजूद |
  • मुम्बई मतदान के दिन मेट्रो की दो लाइन पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 5 Jul 2022 7:26 PM |   306 views

प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु आवेदन आमंत्रित

गोरखपुर -आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति विभाग, उ0प्र0 द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन सभी जनपदों में किया जा रहा है। प्रदर्शनकारी सांस्कृतिक विधाओं यथा- लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज हेतु सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन 07 से 09 जुलाई, 2022 तक किया जाना प्रस्तावित है।

उक्त प्रदर्शन हेतु कलाकारों को अपना आवेदन, निर्धारित प्रारूप में करना होगा, जो राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं जिला सूचना कार्यालय, गोरखपुर या संस्कृति विभाग, उ0प्र0 की वेबसाइट upculture.up.nic.in  पर भी प्राप्त किया जा सकता है।

उक्त आवेदन उप निदेशक, राजकीय बौद्ध संग्रहालय, गोरखपुर एवं जिला सूचना कार्यालय, गोरखपुर में जमा किये जा सकेंगे। आयोजन में भाग लेने वाले सभी कलाकारों को ई-डायरेक्ट्री में पंजीकृत किया जायेगा तथा QR Code बेस्ड पहचान-पत्र भी उपलब्ध कराया जायेगा।

इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी 09 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बन्धित कार्यालय में जमा कर दें। उक्त तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

Facebook Comments