एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा बुलडोजर चलवाकर, अवैध कब्जा कराया गया खाली

उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 366 तालाब पर जैसराज, इदरीश, दल सिंगार एवम अन्य का कब्जा था। वहीं 363 गाटा संख्या खलिहान के नाम से सरकारी जमीन थी, जिस पर दल सिंगार और खदेरू का पक्का मकान कतरैं रखकर कब्जा किया गया था, जिसको बुलडोजर चलवाकर खाली करवा दिया गया।
मौके पर एसडीएम जयसिंहपुर/एसएचओ मोतीगरपुर मय फोर्स, आर.आई अनिल, लेखपाल राजस्व टीम आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments