Wednesday 14th of January 2026 06:05:33 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • 1o मिनट डिलीवरी पर सरकार की ना ,bilinkit,zomato को सख्त निर्देश ,अब सुरक्षा पहले |
  • सोनिया गाँधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलीं – मनरेगा पर चलाया बुलडोज़र |
  • अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगे 114 राफेल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 18 May 2022 6:48 PM |   797 views

एसडीएम जयसिंहपुर द्वारा बुलडोजर चलवाकर, अवैध कब्जा कराया गया खाली

सुलतानपुर -उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर अरविन्द कुमार द्वारा बिरतिहा रामपुर, तहसील जयसिंहपुर में तालाब और खलिहान की जमीन पर बुलडोजर चलवाकर अवैध कब्जा खाली कराया गया तथा एक सरहंग व्यक्ति जो बाधा पहुचा रहा था उसको 151 के अंतर्गत थाना भेजकर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
 
उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 366 तालाब पर जैसराज, इदरीश, दल सिंगार एवम अन्य का कब्जा था। वहीं 363 गाटा संख्या खलिहान के नाम से सरकारी जमीन थी, जिस पर दल सिंगार और खदेरू का पक्का मकान कतरैं रखकर कब्जा किया गया था, जिसको बुलडोजर चलवाकर खाली करवा दिया गया।
 
मौके पर एसडीएम जयसिंहपुर/एसएचओ मोतीगरपुर मय फोर्स, आर.आई अनिल, लेखपाल राजस्व टीम आदि उपस्थित रहे। 
Facebook Comments