माँ

इस धरा पर ईश्वर
को किसने देखा है
मगर यह सत्य है
खुदा सबके संग है
हर इंसान के लिए
मां के रूप में है।
कठिनाइयों से लड़ना
मां हमे, सीखाती है
हर हाल में चलना
मां हमे सीखाती है
खुद को पहचानना
मां हमे सीखाती है।
मां का हृदय वह
दरिया है जिसमें
ना किसी के लिए
जरा भी घृणा है
सब के लिए ही
प्रेम से भरा है।
दुनिया की मधुर सी
बाते में भी हमे कोई
मधुरता नही लगता है
मां की प्यारी सी
डांट में भी मां का
प्यार ही झलकता है।
अनेको गम अपने सीने
में छुपाए रखती है मां
मगर किसी को खबर
नही लगने देती है मां
दुनिया में सबसे साहसी
इंसान है हमारी प्यारी मां।
मां के दिल को कभी
ना दुःखाना चाहिए
कठोर शब्द मां को
हमें ना बोलना चाहिए
मां की हमें सदा ही
पूजा करना चाहिए।
		Facebook Comments
		
                
              