अम्बेडकर का योगदान विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
कुशीनगर -भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती के अवसर पर राजकीय बौद्ध संग्रहालय, कुशीनगर, कालका बिंदादीन महाराज की ड्योढ़ी एवं कथक संग्रहालय, लखनऊ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कुशीनगर द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आज राष्ट्र नायक के रूप में डॉ भीमराव अम्बेडकर का योगदान विषयक छायाचित्र प्रदर्शनी तथा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेन्द्र कुशवाहा ( विधायक फाजिलनगर ) तथा मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. कौस्तुभ नारायण मिश्र, एसोसिएट प्रोफेसर की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अमृतांशु शुक्ल, पूर्व प्राचार्य, बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर ने की। संगोष्ठी को डॉ. अर्जुन सोनकर, असिस्टेंट प्रोफेसर ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा छायाचित्र प्रदर्शनी के उद्घाटन व अवलोकन तथा पुष्पांजलि के साथ हुआ।
मंच का संचालन स्वयंसेविका अंकिता सिंह ने तथा अतिथियों का परिचय व स्वागत कार्यक्रम अधिकारी डॉ निगम मौर्य ने किया।
विषय प्रवर्तन संग्रहालय अध्यक्ष अमित कुमार द्विवेदी तथा अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापन प्रभारी कालका बिंदादीन महाराज की ड्योढ़ी एवं कथक संग्रहालय, धनंजय राय द्वारा किया गया।