Wednesday 5th of November 2025 08:57:32 PM

Breaking News
  • भगदड़ विवादों के बीच विजय का ऐलान ,2026 में जीतेंगे चुनाव ,कोई रोक नहीं पाएगा|
  • सेना को राजनीति में मत घसीटों ,राजनाथ सिंह को राहुल गाँधी को दो टूक|
  • मिर्ज़ापुर में कार्तिक पूर्णिमा से लौट रही 6 महिलाओं की ट्रेन से कटकर मौत |
  • मारुती सुजुकी ने घरेलू बाज़ार में तीन करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 11 Feb 2022 4:45 PM |   731 views

लोकतंत्र के निर्माण में मतदाता की भूमिका अहम

अमेठी -जनपद के कस्बा इन्हौना स्थित आइडियल कॉलेज में नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई ।

उक्त गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रुप में  डॉ अर्जुन पांडेय ने कहा कि एक अच्छे लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मतदाता की भूमिका अहम होती है इसलिए सभी मतदाताओं को चाहिए कि वह अपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान अवश्य करें।

कार्यक्रम को नेहरू युवा केन्द्र की उपनिदेशक डॉ आराधना राज , महात्मा गांधी नेशनल फेलोशिप भारत सरकार से मनीष गुप्ता, राजकीय इंटर इन्हौना के प्रधानाचार्य अतुल कुमार सिंह, नासिर अहमद खान ,रामप्रकाश शुक्ल  , ग्राम पंचायत सचिव राजेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

इस कार्यक्रम का संचालन पिन्टू शुक्ला एनवाईवी सिंहपुर ने किया।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान इन्हौना सरफराज, एनवाईवी सिंहपुर आदर्श कुमार, वजहुल हसन, आरडी प्रजापति प्रधानाचार्य आइडियल कालेज ,दीपक कुमार, रंजीत कुमार ,परमानंद मौर्या आदि उपस्थित रहे।

Facebook Comments