Sunday 14th of September 2025 02:53:40 PM

Breaking News
  • हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाये |
  • ओली ने पद से हटने के बाद दिया पहला बयान ,बोले- भारत विरोधी रुख के कारण ही मेरा यह हाल हुआ |
  • अयोग्य 97 लाख वाहनों को कबाड़ में बदलने से मिलेगा 40,000 करोड़ रूपये जीएसटी- गडकरी |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 13 Mar 2021 6:16 PM |   467 views

मोबाइल एप लांच रोड एक्सीडेंट डाटा बेस का हुआ ड्राई रन

सुलतानपुर – केन्द्र सरकार द्वारा  लांच किये गये एप JRAD इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस का ड्राई रन पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 के दिये गये निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में शनिवार को पुलिस विभाग, परिवहन विभाग एवं रोल आउट मैनेजर व एन0आई0सी0 के माध्यम से पयागीपुर चैराहा एवं कोतवाली देहात के समक्ष हाईवे पर कराया गया, जिसमें व्यवहारिक रूप से होने वाली दुर्घटनाओं को इस एप के माध्यम से आमजनों में जागरूकता के प्रयास किये गये। 
 
इन्टीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटा बेस ड्राई रन कराये गये कार्यक्रम की सम्पूर्ण सूचना सम्बन्धित थानाध्यक्ष के मोबाइल एप पर अपलोड एस0एच0ओ0 के माध्यम से परिवहन विभाग के लाॅगिन पर आने पर लाॅगिन किया गया। घटना-मोबाइल एप पर अपलोड सम्बन्धित थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित थानाध्यक्ष व परिवहन विभाग के मोबाइल एप पर अपलोड हो जायेगा। 
 
इस प्रकार घटना होने के उपरान्त सम्पूर्ण जानकारी परिवहन विभाग लाॅगिन आईडी पर पहुचने से सम्बन्धित को क्लेम शीघ्र प्राप्त हो सकेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मात्र घटनाओं  को रोकने एवं पीड़ित को शीघ्र लाभ पहुचाना है। 
 
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी पन्नालाल, पुलिस उपाधीक्षक नगर सतीश चन्द्र, यात्री कर अधिकारी अश्विनी उपाध्याय, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी राजेश पटेल, सहायक सूचना विज्ञान अधिकारी संतोष सिंह, रोल आउट मैनेजर स्नेहलता सिंह एवं सम्बन्धित थानों के थानाध्यक्ष व निरीक्षक आदि उपस्थित रहे। 
Facebook Comments