Saturday 20th of September 2025 12:41:00 AM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 12 Oct 2:36 PM |   482 views

बदलते मौसम मे पालतू जानवरों और पशुधन की देखभालः प्रो. रवि प्रकाश

बलिया – आचार्य नरेंन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र सोहाँव बलिया के अध्यक्ष प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य ने बदले मौसम मे पशुपालकों को पशुओं पर बिशेष ध्यान देने की सलाह दी है।

इस समय मौसम बदल रहा है। जिसके कारण मानव , पशु  दोनों मे विभिन्न  स्वास्थ्य समस्या आ जाती है। पशुओं को दिन मे तेज धुप से बचाये, छाया मे रखे। पेड़ो  के नीचे बाधने मे सावधानी रखे।  इस समय रात्रि  में शीत / ओश पड़ना  प्रारंभ हो गया है। उससे बिशेष रुप से पशुओं को बचाये। छप्पर ,घर मे पशुओं को रखे। बैलो से जुताई , या अन्य कार्य ले रहे है तो सुबह शाम ही कार्य ले। तथा कार्य के बाद तुरन्त पानी न पिलाये।  कम से कम पसीना सुख जाय तब पानी दे।

मक्खी ,मच्छर एवं डोस कीट सुबह ,शाम जानवरों को काटते है ,इनसे बचाने के लिये नीम की हरी व सूखी  पत्तियों का धुआ करें। या नीम का तेल  जानवरों को लगाये।  पशुओं को खुरपका, मुँह पक्का  रोग से बचाव हेतु टीकाकरण करायें।

पशुओं को हरा चारे हेतु इस माह  बरसीम की बुआई  करें। पशुओं को बर्षा उपरान्त कृमि(पेट के कीडे़) के नियंत्रण हेतु कृमिनाशक दवा पिलायें।इस समय ज्यादा तर भैसे गर्मी मे आती है, गर्मी मे आने पर समय से गर्भित कराये। ज्यादातर गाय  भैसे अक्टूबर से नवम्बर माह मे बच्चे देती है ,उनकी बिशेष देखभाल करें । समय समय पर पशुचिकित्साधिकारी व वैज्ञानिकों की सलाह लेते रहे।

Facebook Comments