Friday 19th of September 2025 06:59:14 PM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Sep 5:53 PM |   550 views

एग्री क्लीनिक ए्वं एग्री बिजनेस पर प्रशिक्षण हेतु आवश्यक सूचना

जनपद बलिया के कृषि स्नातक / स्नातकोत्तर  बेरोजगार नवयुवकों  / नवयुवतियों   हेतु  कृषि विज्ञान केन्द्र  परिसर सोहाँव  बलिया  मे 10 दिवसीय व्यावसायिक  प्रशिक्षण दिनांक 21 से 30  सितम्बर   2020 तक ”  एग्री क्लीनिक ए्वं एग्री बिजनेस ‘ पर व्यावहारिक तकनीकी ज्ञान व स्वरोजगार हेतु निः शुल्क रखा गया है।  इस प्रशिक्षण  का मुख्य उद्देश्य वेरोजगार कृषि स्नातक नवयुवकों को प्रशिक्षण उपरान्त  अपने क्षेत्र के किसानो को जानकारी एवं दूसरी सेवाओं  को मुफ्त या कीमत लेकर उनकी आवश्यकता अनुसार उनके बजट के अनुसार उपलब्ध कराकर  कृषि का विकास करना  है ।
 
प्रशिक्षण मे मृदा स्वास्थ्य, पौंध स्वाथ्य ,कृषि विस्तार कंसलटेंसी सेवाये. मृदा एवं जल परीक्षण लैब. पौंध सरंक्षण सेवाये. कस्टम हाईरिंग सेन्टर. बीज उत्पादन एवं प्रोसेसिंग यूनिट. केचुआ उत्पादन यूनिट. बायोफर्टिलाईजर एवं बायो पेस्टीसाइड उत्पादन यूनिट. मधुमक्खी पालन, मशरूम उत्पादन,  औधानिक की नर्सरी, सब्जी उत्पादन एवं मार्केटिंग, खेती के लिये खाद बीज , दवाई  का उत्पादन एवं मार्केटिंग, कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग , फसल उत्पादन व प्रदर्शन, सुगन्धित व सगंध पौधो आदि  पर जानकारी  करके सीखे व सीख कर करे  के आधार पर दी जायेगी । 
 
प्रशिक्षणार्थियों  की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम B.Sc( Ag) होना अनिवार्य है। प्रशिक्षणार्थियों की संख्या अधिक तम 20 होगी। प्रथम आवक,प्रथम पावक का आधार होगा।    प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता ,मानदेय केन्द्र द्वारा देय नही  होगा। प्रशिक्षण के दौरान सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था एक बार मात्र होगी। ईच्छुक कृषि  स्नातक/स्नातकोत्तर  केन्द्र पर सम्पर्क कर दिनांक  18  सितम्बर   2020 तक  आवेदन पत्र भर कर पंजीकरण कराकर प्रशिक्षण में  भाग  ले सकते है। 
 
अथवा आवेदन पत्र नाम, पता. मोबाइल,आधारकार्ड संख्या, फोटो,  सहित  ईमेल या हाटसप कर सकते है। प्रशिक्षण मे भाग लेने हेतु स्वीकृति मिलने के बाद ही कोरोना से बचाव हेतु  जारी गाईड लाईन के अनुसार मास्क पहन कर ही  केन्द्र परिसर मे  प्रवेश करे।  यहाँ आने पर  कोरोना हेल्प डेस्क पर जाँच के बाद ही प्रशिक्षण हाल मे जा सकेगे। समाजिक दूरी दो गज का पालन करे। साबुन से कम से कम 30 सेकेंड तक हाथ धोये।
 
अधिक जानकारी हेतु प्रशिक्षण समन्वयक राजीव कुमार सिंह,उद्यान विशेषज्ञ  मो.9415597524  से  सम्पर्क करे।
Facebook Comments