Tuesday 13th of January 2026 03:09:25 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 28 May 2020 4:54 PM |   596 views

राहत मित्र ऐप के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा

देवरिया –  प्रवासी श्रमिकों को अनुमन्य  राहत सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने के दृष्टिगत प्रवासी राहत मित्र ऐप संचालित किया गया है।  इस ऐप के माध्यम से ऐसे प्रवासी श्रमिक जिनका डाटा अपलोड नहीं हो पाया है, उनका इस ऐप के माध्यम से पूर्ण विवरण अपलोड किया जाएगा तथा उन्हें प्राविधानित खाद्यान्न किट अनुमन्य आर्थिक सहायता तथा उनके दक्षता व कौशल के आधार पर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराए जाने हेतु इसका उपयोग किया जाएगा।  ऐसे श्रमिकों का इस ऐप पर डाटा अपलोड किए जाने हेतु ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है तथा इसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद को नोडल अधिकारी तथा ई  डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव कुमार मिश्र, आई0टी0आई0 के अध्यापक चंदन चौबे एवं चंद्रमौली त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा उन्हें निर्देश दिया गया है कि इस कार्य हेतु लगाए गए कार्मिकों को पूरी तरह प्रशिक्षित कर  प्रक्रियाओं से अवगत करा दें, ताकि डाटा कलेक्शन कार्य में कोई असुविधा न हो।
 
जिलाधिकारी अमित किशोर के उक्त निर्देश के क्रम में कलेक्ट्रेट अवस्थित ई डिस्ट्रिक्ट सेंटर में ग्राम पंचायत अधिकारियों व ग्राम विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी अमृत लाल बिंद द्वारा प्रशिक्षित किया गया।  उन्होंने कहा कि प्रवासी राहत मित्र ऐप में ऐसे प्रवासी श्रमिकों की डाटा अपलोडिंग की जा रही है,  जिनका राहत आयुक्त एवं श्रम विभाग के ऐप पर अभी तक अपलोडिंग नहीं हो पाया है तथा वे अनुमन्य  राहत सामग्रियों व आर्थिक राहत से अभी तक वंचित है।   उन्होंने कहा कि डोर टू डोर ऐसे प्रवासी श्रमिकों का पूर्ण विवरण यथा-नाम, पता, बैंक का विवरण तथा आधार संख्या आदि एकत्रित कर उसे अपलोडिंग करें।  उन्होंने इस कार्य को पूरी निष्ठा से किए जाने को कहा तथा इन प्रवासी श्रमिकों को अनुमन्य राहत व दी गई सुविधाओं से जोड़ने का कार्य करें।  यह कार्य अत्यंत पुनीत का कार्य भी है। 
 
मुख्य राजस्व अधिकारी ने यह भी बताया कि सभी प्रवासी श्रमिकों को खाद्यान्न सामाग्री किट तथा आर्थिक सहायता के रूप में एक हजार की धनराशि डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरित की जाएगी तथा उनके कौशल से संबंधित डाटा भी अपलोडिंग किया जाएगा ताकि उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। 
 
सहायक नोडल अधिकारी/ ई- डिस्ट्रिक्ट मैनेजर राजीव कुमार मिश्र ने ऐप की प्रक्रियाओं से पूरी तरह से अवगत कराया कहा कि इस ऐप पर प्रदर्शित एक- एक बिंदुओं की पूरी जानकारी सजगता से भरें ताकि कोई त्रुटि की गुंजाइश न रहे।  प्रशिक्षण में सहायक नोडल अधिकारी चंदन चौबे व  चंद्रमौली त्रिपाठी ने प्रक्रियाओं से अवगत कराया।  आज इस कार्य हेतु लगाए गए लगभग 75 ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया गया। 
Facebook Comments