कक्षा-1 से कक्षा-8 तक के विद्यालयों में निःशुल्क यूनीफार्म वितरण करने के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि वित्तीय नियमों के साथ-साथ यूनीफार्म की गुणवत्ता सुनिश्चित कराना आवश्यक है। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष एवं सचिव को अद्यतन जानकारी दी जाये तथा माइक्रो मानीटरिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश प्रसाद मिश्र, वरिष्ठ कोषाधिकारी वरूण खरे, जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम किशोर तिवारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष सक्सेना, जिला समन्वयक ऊषा शुक्ला, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
Facebook Comments