Friday 19th of September 2025 03:51:10 AM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 2 Mar 2020 7:35 PM |   1638 views

प्रतिस्पर्धा 2020 का आयोजन किया गया

देवरिया – देवरिया प्राइवेट आई ० टी ० आई ० के प्रांगण में चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा 2020 आयोजित की गयी |जिसका आज अंतिम दिन था , कार्यक्रम का उद्घाटन विजय प्रताप यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया |कार्यक्रम का संचालन अमन द्वारा किया गया | इस प्रतियोगिता में कबड्डी का मैच फिटर व इलेक्ट्रीशियन के बीच हुआ , जिसमे फिटर विजयी रहा |बालीबाल के मैच में भी फिटर के प्रशिक्षु ही आगे रहे |रोप पुलिंग में इलेक्ट्रीशियन टीम का दबदबा रहा |बैडमिंटन में अंकित ने बाज़ी जीती |इंजीनियरिंग ड्राइंग में फिटर के बबलू चौहान और स्लो साइकिलिंग रेस में अमन सिंह ने जीत दर्ज किया |शतरंज में इलेक्ट्रीशियन के श्वेताभ सिंह ने कड़े मुकाबले के बाद  जीत हासिल की |सभी जीते हुए प्रतिभागियों को राजकीय आई ० टी ० आई ० के प्रधानाचार्य गोविन्द कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया |मैच रेफरी अमन कुशवाहा , राजकुमार चौहान व पवन कुमार थे |सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों का आभार सुरेन्द्र कुशवाहा प्रबंधक, देवरिया प्राइवेट आई ० टी ० आई ० ने व्यक्त किया |

    इस कार्यक्रम में जे ० पी ० जायसवाल ,निखिल शाही , डॉ कमरुज्जा अंसारी , श्री कृष्ण कुशवाहा ,एवं  आलोक आदि लोग उपस्थित रहे |  

Facebook Comments