सोलर पम्प तकनीकी प्रशिक्षण हेतु 1 दिसम्बर तक आवेदन आमंत्रित
देवरिया-उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि राज्य कृषि प्रबंध संस्थान, रहमानखेड़ा लखनऊ में राज्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत सोलर पम्प स्थापना एवं अनुरक्षण हेतु तकनीकी प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रत्येक तहसील से योग्य एवं इच्छुक युवाओं को सोलर पम्प की स्थापना एवं अनुरक्षण की नवीनतम तकनीकों का व्यावहारिक ज्ञान प्रदान कर उन्हें सोलर पम्प मैकेनिक के रूप में तैयार करना है।उन्होंने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों का चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा। चयन हेतु वही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जिन्होंने इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक या फिटर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई, अथवा इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा, अथवा इंजीनियरिंग या कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक उपाधि प्राप्त की हो। अभ्यर्थी की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
प्रशिक्षण अवधि 15 दिवस की होगी तथा प्रशिक्षण के दौरान रहने और भोजन की निःशुल्क व्यवस्था संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार आयु, निवास, शैक्षिक प्रमाण पत्र, पहचान पत्र तथा फोटो के साथ अपना आवेदन पत्र उप कृषि निदेशक कार्यालय में 1 दिसम्बर 2025 तक जमा करें। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Facebook Comments
