Tuesday 13th of January 2026 10:06:43 AM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Nov 2025 8:18 PM |   113 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दे

गोरखपुर- क्षेत्रीय जनता की मांग को ध्यान में रखते हुये रेल मंत्रालय द्वारा 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को इज्जतनगर(बरेली) तक चलाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। 27 नवम्बर,2025 को केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अष्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से उद्घाटन विशेष गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर पूरनपुर से इज्जतनगर के लिये रवाना करेंगे।

इस अवसर पर पूरनपुर स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग और इलेक्ट्रानिकी एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद, सदस्य, विधान परिषद डा0 सुधीर गुप्ता, विधायक बाबूराम की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

इस अवसर पर स्थानीय सम्मानित जनप्रतिनिधि गण, महाप्रबन्धक पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं सम्मानित जनता की उपस्थिति रहेगी।

27 नवम्बर, 2025 को 05009 उद्घाटन विशेष गाड़ी पूरनपुर से सम्भावित समय 15.00 बजे प्रस्थान कर पीलीभीत से 16.00 बजे तथा भोजीपुरा से 16.35 बजे छूटकर इज्जतनगर 16.55 बजे पहुँचेगी। इस उद्घाटन विशेष गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 तथा वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे।
 
इस गाड़ी का इज्जतनगर तक नियमित संचलन गोरखपुर से 27 नवम्बर, 2025 से तथा इज्जतनगर से 28 नवम्बर, 2025 से विस्तारित मार्ग पर निम्नवत किया जायेगा।
 
15009 गोरखपुर-इज्जतनगर एक्सप्रेस 27 नवम्बर, 2025 से गोरखपुर से 22.15 बजे प्रस्थान कर निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रूकते हुए दूसरे दिन बाराबंकी से 05.08 बजे, गोमतीनगर से 05.47 बजे, बादशाहनगर से 05.58 बजे, डालीगंज से 06.45 बजे, मोहिबुल्लापुर से 06.55 बजे, सिधौली से 07.27 बजे, सीतापुर जं. से 08.01 बजे, हरगांव से 08.24 बजे, लखीमपुर से 08.50 बजे, गोला गोकरननाथ से 09.17 बजे, मैलानी से 10.00 बजे, पूरनपुर से 10.31 बजे, पीलीभीत से 11.45 बजे तथा भोजीपुरा से 12.17 बजे छूटकर इज्जतनगर 12.45 बजे पहुँचेगी।
 
 वापसी यात्रा में 15010 इज्जतनगर-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 नवम्बर, 2025 से इज्जतनगर से 15.10 बजे प्रस्थान कर भोजीपुरा से 15.27 बजे, पीलीभीत से 16.10 बजे, पूरनपुर से 17.10 बजे, मैलानी से 18.05 बजे, गोला गोकरननाथ से 18.30 बजे, लखीमपुर से 19.03 बजे, हरगांव से 19.22 बजे, सीतापुर जं. से 19.52 बजे, सिधौली से 20.24 बजे, मोहिबुल्लापुर से 20.57 बजे, डालीगंज से 22.30 बजे, बादशाहनगर से 23.01 बजे, गोमतीनगर से 23.14 बजे तथा बाराबंकी से 23.53 बजे छूटकर दूसरे दिन निर्धारित स्टेशनों पर पूर्ववत रूकते हुए गोरखपुर 07.00 बजे पहुँचेगी।
 
 इज्जतनगर स्टेशन तक मार्ग विस्तार के पश्चात 15009/15010 गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस डालीगंज से लखनऊ जं. के मध्य नहीं चलेगी।
 
इस गाड़ी के इज्जतनगर तक मार्ग विस्तार से गोरखपुर, आनन्दनगर, सिद्धार्थनगर, बढ़नी, बलरामपुर, गोण्डा, लखनऊ, सीतापुर, लखीमपुर, मैलानी एवं पूरनपुर के यात्रियों को पीलीभीत होते हुये इज्जतनगर(बरेली) तक आवागमन हेतु एक बेहतरीन यात्रा सुविधा उपलब्ध होने के साथ ही पीलीभीत टाइगर रिजर्व एवं दुधवा नेशनल पार्क जाने वाले यात्रियों को विशेष सुविधा होगी।
 
तराई क्षेत्र के कृषि एवं वन उत्पादों की महानगरों तक पहुच सुगम होगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ेगी। छात्रों का शिक्षा के बड़े केन्द्रों तक पहुंच आसान होगी तथा क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास को गति मिलेगी।
 
 
Facebook Comments