पूर्व गणतंत्र दिवस परेड में गोरखपुर विश्वविद्यालय का नेतृत्व करेंगे स्वयंसेवक बासु
गोरखपुर -राष्ट्रीय सेवा योजना, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर में पूर्व गणतंत्र दिवस परेड 2026 में प्रतिभागिता हेतु प्री. आर. डी. शिविर का आयोजन 19 अक्टूबर 2025 को किया गया था | जिसमें गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंधित विभिन्न महाविद्यालय एवं गुरु श्री गोरखनाथ विश्वविद्यालय तथा सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थ नगर के सैकड़ो स्वयंसेवक ने प्रतिभाग किया |जिसमें से 6 का स्वयंसेवकों को चयनित किया गया|
जिसमें अमन शर्मा,आनंद यादव, अर्पिता राव, खुशी प्रजापति, सोनाली तिवारी, एवं बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्र बासु प्रसाद गोंड पुत्र श्री गणेश प्रसाद गोंड चयनित किए गए।
वि. वि.एनएसएस समन्वयक डॉ, सत्यपाल सिंह ने बताया कि पीआरडी कैंप में प्रतिभाग हेतु दो चरणों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी| पहले चरण महाविद्यालय स्तर पर एवं दूसरे चरण में विश्वविद्यालय स्तर पर। विश्वविद्यालय स्तर पर चयनित स्वयंसेवकों को आगामी 5 – 14 नवंबर तक एम.आई. टी. ग्वालियर में कैंप में प्रतिभाग करेंगे| जिसमें से चयनित स्वयंसेवकों को आगामी गणतंत्र दिवस को राजपथ पर परेड करने का अवसर प्रदान किया जाएगा।
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी स्वयंसेवकों से मिलकर से मिलकर शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. विनोद मोहन मिश्रा, डॉ. निगम मौर्य डॉ.पारस, राकेश कुमार सोनकर आदि ने भी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

