Sunday 2nd of November 2025 01:00:54 AM

Breaking News
  • अपने ही घर में डरा हाफिज सईद ,TTP के खौफ में रद्द की लाहौर रैली|
  • नड्डा बोले – लालू राबड़ी का काला युग खत्म ,बिहार को चाहिए नीतीश माडल |
  • तालिबान के लिए भारत ने किया बड़े जंग का ऐलान|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 31 Oct 2025 9:05 PM |   36 views

सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक- प्रो. हरीश

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में सरदार बल्लभ भाई पटेल और आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनायी गई | महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो . हरीश कुमार के द्वारा दोनों महापुरुषों के छायाचित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई |

पटेल जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हरीश कुमार ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एकता के प्रतीक हैं  |उन्होंने देश को अखंडता के सूत्र में पिरोने का काम किया है |साथ ही देश के छोटे -छोटे रियासतों को टूटने नहीं दिया अपितु अपनी प्रतिभा से ही सभी रियासतों  को एक करने में भूमिका निभाई |

सभा को संबोधित करते हुए संस्कृत के सहायक आचार्य डॉ जनार्दन झा ने कहा कि सरदार पटेल का देश की स्वतंत्रता और अखंडता में अमूल्य योगदान है |उनके इस योगदान को हमारा राष्ट्र भुला नहीं सकता है  

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगणऔर कर्मचारी उपस्थित रहे |

Facebook Comments