सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों एवं नियमों के पालन के महत्व पर चर्चा की गई
गोरखपुर-44 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा सेंट्रल पब्लिक एकेडमी, चौरी चौरा, गोरखपुर में आयोजित CATC-164 कैंप के पाँचवें दिन की शुरुआत प्रातःकालीन पी.टी. (Physical Training) सत्र से हुई| जिसमें कैडेट्स ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ भाग लिया। इसके बाद कैडेट्स ने फायरिंग अभ्यास (Firing Practice) किया, जिसमें निशानेबाजी की तकनीक और सुरक्षा नियमों पर विशेष बल दिया गया।सुबह के सत्र में इंटर ग्रुप बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। पहले मैच में वाराणसी समूह ने अलीगढ़ समूह को 42-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरे मैच में लखनऊ समूह ने प्रयागराज समूह को पराजित किया।
इसके साथ ही इंटर कम्पनी वॉलीबॉल प्रतियोगिता की भी शुरुआत हुई, जिसमें कैडेट्स ने अत्यंत जोश और खेल भावना के साथ भाग लिया।
दोपहर के सत्र में सब इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार पाल द्वारा ट्रैफिक नियमों पर विशेष कक्षा आयोजित की गई, जिसमें सड़क सुरक्षा, यातायात संकेतों एवं नियमों के पालन के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई।
इसके उपरांत 11वीं एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की टीम द्वारा कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम संचालित किया गया। टीम ने भूकंप के दौरान बचाव के उपायों पर WHO दिशा-निर्देशों के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान किया तथा विभिन्न प्रकार की चोटों एवं प्राथमिक उपचारों का लाइव डेमो प्रस्तुत किया। अपरान्ह मे डा० कैप्टन(एनसीसी ) चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी नें नेतृत्व के उपर क्लास लिए |
शाम के सत्र में इन्टर कम्पनी बैडमिंटन प्रतियोगिता की शुरुआत हुई एवं कैडेट्स ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की रिहर्सल में भाग लिया |
दिनभर की सभी गतिविधियाँ कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल रमन तिवारी के मार्गदर्शन एवं देख-रेख में सफलतापूर्वक संपन्न हुईं।
Facebook Comments
