Monday 6th of October 2025 09:36:46 PM

Breaking News
  • बिहार में बजा चुनावी बिगुल ,दो चरणों में होगी वोटिंग ,14 नवम्बर को आयेंगे नतीजे |
  • सनातन का अपमान नहीं सहेंगे कहते हुए वकील ने CJI गवई पर की जूता फेकने की कोशिश ,आरोपी हिरासत में लिया गया |
  • बंगाल में TMC का जंगलराज , बाढ़ पीडितो की मदद कर रहे BJP सांसद पर हमला ,खून से लथपथ |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 6 Oct 2025 5:06 PM |   23 views

देवरिया में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की होगी भर्ती

देवरिया -उप जिलाधिकारी बरहज ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खण्ड मुख्यालयो में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में देवरिया जिले में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तिथिवार शिविर का आयोजन किया गया हैं । 
 
 08 एवं 9 अक्टूबर को भागलपुर और भलुअनी ब्लॉक, 10 एवं 11 अक्टूबर को बरहज ब्लॉक में
(प्रत्येक विकास खंड में 02 दिन का भर्ती शिविर किया जाएगा।
 
डिप्टी कमांडेंट रजनीश कुमार राय और भर्ती अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि0 भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सिविल डिफेंस के तहत एनडीआरफ द्वारा ट्रेनिंग सभी प्रशिक्षु को भी दिया जाता है।और सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक, सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जौनपुर ट्रेनिंग सेंटर सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 167.5 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 19 से 40 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम तथा योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए।
 
वही सुपरवाइजर के लिए इंटर पास होना चाहिए और लंबाई 170 सेमी उम्र 19 से 40 वर्ष जो देखने में होनहार हो। ऐसे इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधानुसार संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में साक्षात्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रू0 ऑनलाइन जमा करना होगा।
 
पंजीकृत चयनित अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें सरकारी एवं गैर सरकारी जगहों के तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती की जाएगी।
 
जैसे बनारस में , लखनऊ में प्रसिद्ध होटलों, मंदिरों, रेलवे मेट्रो, हॉस्पिटलों, विश्वनाथ मंदिर ,अयोध्या मंदिर इत्यादि जगहों में तैनात किया जाएगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी की सुविधा मिलेगी।
Facebook Comments