मिशन शक्ति फेज-5 का उद्देश्य ही नारीयों को सशक्त करना है
सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय, सलेमपुर, देवरिया में मिशन शक्ति फेज -5 के अन्तर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 हरीश कुमार रहे।
उन्होने कहा कि मिशन शक्ति का अर्थ महिलाओं को न केवल आर्थिक रूप से बल्कि समाजिक और मानसिक रूप से मजबूत करना है वर्तमान आवश्यकता इस प्रकार की है कि हमें हर स्थिति में तैयार रहना होगा | जिससे आने वाले किसी भी प्रकार के चुनौतियो को स्वीकार कर सके | महिलाओं को प्रत्येक स्थिति में सशक्तिकरण की दिशा में प्रयास करना है।
डॉ कमला यादव ने कहा कि मिशन शक्ति फेज-5 का उद्देश्य ही नारीयों को सशक्त करना है उन्होने कहा कि महिलाओं को अपने उत्पीडन के प्रति जागरूक होकर, पहल करके और अपनी स्थिति में बदलाव लाने के अवसरों का लाभ उठाकर खुद को सशक्त बनाना चाहिए।
डॉ0 जनार्दन झा ने कहा कि नारी शक्ति केवल यही नही की उन्हे पैसे से या आर्थिक रूप से मजबूत करें| बल्कि बेटी बचाओ, बेटी पढाओ को भी हमे लागू करना होगा।
डॉ0 अभिषेक कुमार ने कहा कि एक महिला केवल घर नही संभालती, वह पूरी दुनिया बदल सकती है। और उन्हे शारीरिक रूप से स्वस्थ रखना होगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही।
Facebook Comments