स्व. मोहन सिंह एक व्यक्ति नहीं विचार थे- चितरंजन
देवरिया -आज समाजवादी चिंतक एवं विचारक पूर्व सांसद स्वर्गीय मोहन सिंह की 12वीं पुण्यतिथि जिला पंचायत सभागार में उनकी पुत्री पूर्व सांसद कनकलता सिंह के द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गोरखपुर विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा ने कहा कि मोहन सिंह एक व्यक्ति नहीं विचार थे ,उन्होंने कहा कि विचारों से आज भी मोहन सिंह हम सभी के बीच जीवित है। जीवन भर बाबू मोहन सिंह ने समाजवाद को आत्मसात किया| वे सबसेट सांसद होते हुए भी जनता से और आम मुद्दों से जुड़े रहे।
कार्यक्रम की आयोजक पूर्व सांसद कनकलता सिंह ने कहा कि मेरे जीवन का उद्देश्य है पिताजी के बताए हुए मार्गों पर चलूं तथा समाज के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य करती रहूं। अपने पिताजी के पद चिन्ह पर चलकर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का कार्य करूंगी |उन्होंने कार्यक्रम में आए हुए जनता के प्रति आभार व्यक्त की।कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष व्यास यादव एवं संचालन जिला महासचिव मंजूर हसन ने किया|
कार्यक्रम को मुख्य रूप से पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, पूर्व विधायक दीनानाथ कुशवाहा ,पूर्व विधायक स्वामी नाथ यादव सलेमपुर ,पूर्व विधायक स्वामीनाथ यादव बरहज, पूर्व एमएलसी रामावध यादव ,अजय प्रताप सिंह पिंटू, पूर्व जिला अध्यक्ष गेंदा लाल यादव ,पूर्व जिला अध्यक्ष दिलीप यादव ,परवेज आलम ,विजय यादव ,प्रमुख ओपी यादव ,कमलेश पांडे, भानु प्रताप सिंह ,हुसैन अहमद अंतरराष्ट्रीय पहलवान केशव सिंह ,उमेश शाही ,चंद्रभूषण यादव ,राम बहादुर यादव ,गोपी यादव ,सत्य प्रकाश चौधरी ,हरे राम चौधरी, अब्दुल खालिद ,राजन भुर्जी, तेज प्रताप जायसवाल ,राजेंद्र सिंह, माया सिंह, बेचू चौधरी, अंबिका यादव दयाशंकर यादव, पवन कुशवाहा ,इस्माइल अंसारी ,अंगेश यादव तेज गांधी, मुरली यादव, रिंकू सिंह, मुन्ना सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया।
Facebook Comments
